अब औघोगिक क्षेत्रों में 7 घंटे बिजली कटौती
रात 8 से 3 तडके बजे तक होगी कटौती

चित्तौड़गढ़ राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग ने एक आदेश जारी कर औघोगिक क्षेत्रों में प्रतिदिन सात घंटे बिजली कटौती करने के आदेश दिए है। चित्तौडगढ में यह व्यवस्था आज यानि बुधवार से ही लागू हो जाएगी। आपको बता दें कि राजस्थान में चल रहे बिजली संकट को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय किया है। सात घंटे उघेागों में बिजली कटौती से उनका उत्पादन प्रभावित होगा और उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। ऊर्जा विभाग के जारी आदेश के अनुसार यह कटौती 25 जून से ही प्रभावी हो गई है । भीषण गर्मी में सरकार का यह फरमान लोगों को परेशान करने वाला है। हालाकि कोल्ड स्टोरेज जैसे उघोगों के लिए कटौती में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है। औघोगिक इकाइयों के संचालकों का कहना है कि इस कटौती से करीब 30 प्रतिशत उत्पादन प्रभावित होगा। प्रदेश में करीब 20 प्रतिशत बिजली की खपत बढ गई है। गत वर्ष इस समय यह खपत 2200 लाख यूनिट प्रतिदिन थी जो बढकर 3500 लाख यूनिट हो गई है। चित्तौडगढ में भी उघोागों में बिजली की कटौती रात 8 बजे से तडके 3 बजे तक होगी।
What's Your Reaction?






