भव्य समारोह पूर्वक किया जाएगा चैत्र प्रतिपदा पर नववर्ष का स्वागत
चित्तौड़गढ़ । भारतीय नव वर्ष स्वागत आयोजन समिति के तत्वावधान में चैत्र प्रतिपदा 9 अप्रैल मंगलवार को नव संवत्सर का स्वागत समारोह पूर्वक किया जाएगा। आयोजन को लेकर वृहद स्तरीय तैयारीयां की जा रही है। आगामी 9 अप्रैल को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा व गुड़ी पड़वा पर्व के उपलक्ष में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर सर्व समाज एवं आमजन की भागीदारी के साथ नव संवत्सर का स्वागत समारोह पूर्वक आयोजित करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
भारत माता की महा आरती, दीपदान , पंजाब बेण्ड , आतिशबाजी व शोभायात्रा होंगे मुख्य आकर्षण, स्वामी अवधेशानंद जी चैतन्य महाराज का मिलेगा सानिध्य
चित्तौड़गढ़ । भारतीय नव वर्ष स्वागत आयोजन समिति के तत्वावधान में चैत्र प्रतिपदा 9 अप्रैल मंगलवार को नव संवत्सर का स्वागत समारोह पूर्वक किया जाएगा। आयोजन को लेकर वृहद स्तरीय तैयारीयां की जा रही है। आगामी 9 अप्रैल को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा व गुड़ी पड़वा पर्व के उपलक्ष में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर सर्व समाज एवं आमजन की भागीदारी के साथ नव संवत्सर का स्वागत समारोह पूर्वक आयोजित करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
यहॉ आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए भारतीय नव वर्ष स्वागत समारोह समिति के संयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि विभाग संघ चालक हेमंत जैन व संरक्षक अनिरुद्ध सिंह भाटी के नेतृत्व में आयोजन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।
भारतीय नव संवत्सर के उपलक्ष में 8 अप्रैल को सायंकाल बड़ी संख्या में शहर वासियों द्वारा सुभाष चौक पर दीपदान एवं भारत माता के भाव चित्र पर महाआरती की जाएगी व आतिशबाजी की जाएगी।
जबकि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 9 अप्रैल को प्रातः काल शहर भर में प्रभात फेरियां निकलेगी और नव वर्ष के अवसर पर तिलक लगाकर नीम व मिश्री का प्रसाद वितरित किया जाएगा। जबकि इसी दिन सायंकाल 4 बजे एक भव्य शोभायात्रा इंदिरा गांधी स्टेडियम से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गाे से निकाली जाएगी, जिसमें विभिन्न समाजों और संस्थाओं की झांकियां और महापुरुषों की झांकियां प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगी। शोभायात्रा भीलवाड़ा रोड, कलेक्ट्रेट, गंभीरी नदी पुलिया, अप्सरा टॉकीज चौराहा, राणा सांगा बाजार, चंद्रलोक सिनेमा, गोल प्याऊ चौराहा होकर सुभाष चौक पहुंचेगी। शोभायात्रा में भारत माता, महाराणा प्रताप, रानी लक्ष्मीबाई, सहित विभिन्न महापुरूषों व धार्मिक सांस्कृतिक सजीव झांकीयों का समावेश होगा। वहीं शोभायात्रा में पंजाब के बैण्ड भी अपना नयनाभिरमा प्रदर्शन करेगें। शहर के कई समाजो व संस्थाओ की भागीदारी इस भारतीय महोत्सव मे होगी। सांयकाल सुभाषचौक पर यात्रा का समापन होगा जिसमें इस वर्ष अनगढ़ बावजी में चातुर्मास करने पधारे सूरजकुंड के प्रख्यात संत स्वामी अवधेशानंद जी महाराज सहित प्रमुख संतो का सानिध्य मिलेगा। इसके पश्चात दीपदान भारत माता की महाआरती की जाएगी और प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा नव वर्ष स्वागत समारोह को भव्य रूप देने और अधिक से अधिक जन भागीदारी के लिए वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है। प्रेस वार्ता के अवसर पर समिति सहसंयोजक बालमुकुंद सोमानी, जया तोषनीवाल, मीडिया प्रभारी संजय ख़ाबिया, सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक मूंदड़ा आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?