घट स्थापना के साथ नवरात्रि प्रारम्भ, कालिका माता में 15 को होगी घट स्थापना
चित्तौडग़ढ़। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर शनिवार को शहर के समीप स्थित झांतला माता, बेगूं क्षेत्र में स्थित जोगणिया माता, भदेसर क्षेत्र में स्थित असावरा माता मंदिर सहित कई मंदिरों में शनिवार को घट स्थापना के साथ ही नवरात्रि के अनुष्ठान शुुरु हो गए।
चित्तौडग़ढ़। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर शनिवार को शहर के समीप स्थित झांतला माता, बेगूं क्षेत्र में स्थित जोगणिया माता, भदेसर क्षेत्र में स्थित असावरा माता मंदिर सहित कई मंदिरों में शनिवार को घट स्थापना के साथ ही नवरात्रि के अनुष्ठान शुुरु हो गए। वहीं कई प्रमुख शक्तिपीठों पर रविवार को घट स्थापना की जाएगी।
दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर के महंत राम नारायण पुरी ने बताया शारदीय नवरात्रि के अवसर पर रविवार को ब्रह्म मुहूर्त में घट स्थापना की जाएगाी। इसके साथ ही मंदिर में विशेष पूजा अर्चना व अनुष्ठान आरम्भ हो जाएंगे। उन्होने बताया कि नवरात्रि में बड़ी संख्या में भक्त कालिका माता के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। इसलिए श्रद्धालुओं को सुविधा के लिए दर्शन करने के लिए आने जाने के लिए अलग व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पुलिस के जवानों के साथ ही निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे मंदिर के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जाएगी। इस दौरान मंदिर को आकर्षक विद्युत लाईटों से सजाया गया है। नवरात्रि की अष्ठमी को मेवाड़ राज परिवार के एकलिंग नाथ ट्रस्ट की ओर से यज्ञ हवन किया जाएगा।इसके बाद अंतिम दिन नवमी को मंदिर ट्रस्ट की ओर से पूर्णाहूति यज्ञ के साथ ही नवरात्रि सम्पन्न होगी। नवरात्रि के दौरान प्रात: 3 बजे शंखनाद के पश्चात 4 बजे पर मंगला आरती होगी। इसके बाद 6.15 पर श्रृंगार आरती और 10 बजे भोग आरती की जाएगी। इसके बाद शाम 6.30 बजे संध्या आरती, 9 बजे बालभोग आरती व 10 बजे शयन आरती के बाद पट बंद होंगें। शारदीय नवरात्रि में कालिका माता मंदिर, बायण माता मंदिर, अन्नपूर्णा माता, तुलजा भवानी माता, झांतला माता मंदिर पांडोली, सगरा माता आजोलिया खेड़ा, आवरी माता भदेसर, जोगणिया माता बेगूं, मरमी माता राशमी, अम्बा माता मंदिर निम्बाहेड़ा, एलवा माता मंदिर डूंगला सहित सभी मंदिरों पर घट स्थापना के साथ ही विविध धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। जो पूर्णाहूति के साथ सम्पन्न होंगें। नवरात्रि के दौरान मंदिरों में भक्तों द्वारा आगंतुकों के लिए लंगर लगाए जाएंगे। इन दिनों शक्ति पीठों पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने से वहां मेले जैसा माहौल बना रहेगा। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर शहर के गली मोहल्लों में कई स्थानों पर पांडाल सजा कर माता की प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है। इस दौरान युवा वर्ग द्वारा गरबा डांडिया के आयोजन को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। नवरात्रि में इन पांडालों में विशेष पूजा अर्चना के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
साभार सत्यनारायण कुमावत
What's Your Reaction?