पेड़ो को लगाकर ही प्रकृति की रक्षा व पर्यावरण का कायाकल्प हो सकता हैं.
चित्तौड़गढ़ । हरियाली तीज के अवसर पर बुधवार को राज्य सरकार के एक पेड़ मां के नाम आओ बनाये हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पुलिस लाईन परिसर में एक हजार पेड़.पौधे लगाए गए। पौधारोपण के कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों का साथ सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने भी दिया। परिसर में कुल 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य हैं। पुलिस अधीक्षक में पुलिस कर्मियों को उनके द्वारा लगाए पौधों को जीवित रखने का संकल्प दिलाया। कदम व नीम के 8.10 फिट बड़े पौधे भी लगाए।
पेड़ो को लगाकर ही प्रकृति की रक्षा व पर्यावरण का कायाकल्प हो सकता हैं. पुलिस अधीक्षक
पुलिस लाईन परिसर में एक हजार पौधे लगाए,
पुलिस कर्मियों ने लिया जीवित रखने का संकल्प।
दस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य।
पौधारोपण के साथ उसे संरक्षण प्रदान करना हमारा दायित्व आक्या
सेगवा में सोनमगरी का देवरा स्थान पर विधायक चंद्रभान सिंह के मुख्य आतिथ्य में सघन पौधारोपण
चित्तौड़गढ़ । हरियाली तीज के अवसर पर बुधवार को राज्य सरकार के एक पेड़ मां के नाम आओ बनाये हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पुलिस लाईन परिसर में एक हजार पेड़.पौधे लगाए गए। पौधारोपण के कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों का साथ सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने भी दिया। परिसर में कुल 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य हैं। पुलिस अधीक्षक में पुलिस कर्मियों को उनके द्वारा लगाए पौधों को जीवित रखने का संकल्प दिलाया। कदम व नीम के 8.10 फिट बड़े पौधे भी लगाए।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि राज्य सरकार के एक पेड़ मां के नाम आओ बनाये हरियालो राजस्थानष् अभियान व पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बुधवार को हरियाली तीज के अवसर पर हरियालो राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के लिए चित्तौड़गढ़ पुलिस लाइन में काफी ज्यादा वृक्षारोपण किया गया। जिला पुलिस का पुलिस लाइन परिसर में करीब 10 हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य हैं। ताकि यह पुलिस लाइन हरी.भरी रहे व यहाँ का पर्यावरण अच्छा बना रहे। इस कार्य में पुलिस के साथ जवान व अधिकारी के साथ पुलिस लाइन स्थित सरकारी स्कूल के बच्चेए शिक्षक व सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी भी स्वेच्छा से पुलिस के साथ इस अभियान में जुड़ेए जिनके साथ मिलकर पुलिस ने बुधवार को करीब एक हजार पौधे पुलिस लाइन परिसर में लगाए। इसी तरह अलग.अलग चरणों में कुल 10 हजार वृक्ष लगाए जाने का पुलिस का लक्ष्य हैं। गत 27 जुलाई से चले इस अभियान में पुलिस लाईन परिसर में अब तक करीब साढ़े छः हजार पौधे लगाए जा चुके हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने आमजन व पुलिस कर्मियों को संदेश दिया कि पर्यावरण को शुद्ध व पवित्र रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस महाभियान में साथ में जोड़ें।
एएसपी सिकाउ मुकेश सांखला के अनुसार पुलिस लाईन परिसर में शीशम, कदम, नीम, करंज सहित कई छायादार तथा अमरूद, जामुन, सीताफल सहित फलदार वृक्ष लगाए गए है। कपासन के देवेंद्र सोमाणी ने अपने पिता गोवर्धन लाल सोमाणी की स्मृति में 8 से 10 फिट ऊंचे कदम व नीम के वृक्ष भेंट किये जिन्हें भी आज पुलिस लाईन में रोपा गया।
एएसपी मुख्यालय परबत सिंह ने इस अवसर पर पुलिस कर्मियों को लगे हुए पौधों का संरक्षण करने व इन्हें जीवित रखने का जिम्मा लेने की बात कही। शुद्ध पर्यावरण को बनाये रखने के लिए धरती पर लगे वृक्ष को कीमती संपदा बताते हुए इन्हें बचाना नितांत आवश्यक हैं।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ परबत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिकाउ मुकेश सांखला वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ तेज कुमार पाठक ए डीएसपी एससी एसटी सेल बंशीलाल शहर कोतवाल संजीव स्वामी संचित निरीक्षक अनिल पांडे लाइन ऑफिसर धर्मी चंद हवलदार मेजर देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
इसी तरह हरियालो राजस्थान . एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत चित्तौडगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेगवा में सोनमगरी का देवरा स्थान पर हरियाली तीज के अवसर पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में सघन पौधारोपण किया गया। इस दौरान 800 से अधिक पोधे लगाये गये।
अपने सम्बोधन में विधायक आक्या ने कहां कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान ष्एक पेड़ मां के नामष् अभियान को सार्थक बनाते हुए हमे अधिक से अधिक पौधे लगाकर उन्हे संरक्षण प्रदान करना है। पेड़ हमें ओक्सीजनए स्वच्छ हवाए भोजनए दवा और वन्यजीवों के लिए आवास प्रदान करते है। पेड़ जलवायु को नियंत्रित करनेए मिट्टी के कटाव को रोकने और जैव विविधता की रक्षा करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल, प्रधान देवेन्द्र कंवर, विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, सरपंच किशन शर्मा, संस्था प्रधान अनुराधा आर्य, शारीरिक शिक्षक सुर्यप्रकाश गर्ग, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रतनलाल डांगी, गिरीश मौड़, रामेश्वर धाकड़, रघुनंदन मौड़, वार्ड पंच रोशन मौड़, विक्रमसिंह सोलंकी, नंदलाल भांबी, हीरालाल गाडरी, गोपाल मौड़, गेहरूदास, भगवतीलाल अहीर उपस्थित थे।
जीतावल में हुआ सुरक्षा की शपथ के साथ पौधरोपण
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जीतावल एचित्तौड़ गढ़ में आज हरियालो राजस्थान का आगाज एक पेड़ माँ के नाम के साथ हुआ जिसमें ग्रामवासियों ने अपने परिवार के स्वर्गीय परिवार जनों की याद में एवं अपने बच्चों के जन्म दिन पर पेड़ लगाने की परिपाटी बनाने का निश्चय किया । इस अवसर पर चुन्नी लाल कुमावत द्वारा एवं भगवती लाल कुमावत ने अपने परिवार जनों की याद में एवं जीतमल मेघवाल,नेतराम नायक, रमेश नायक, भेरू लाल नायक, सागर कुमावत, मनोहर लाल कुमावत ने परिवार के बालको के जन्म दिन पर वृक्षारोपण किया
जीतावल विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सत्य प्रकाश शर्मा सहित समस्त स्टाफ अशोक बसेर दिनेश आमेटा, शिव कुमारी व्यास, श्वेता आचार्य, मीरा यादव, कृष्णा धाकड़, शीतल कोयत एवं प्रियंका चौधरी सभी ने मिलकर ट्री गार्ड एवं पौधे के लिये 11000 रुपये का सहयोग कर पर्यावरण प्रेम की पहल की। विद्यालय के नैसर्गिक सौंदर्य से प्रसन्न होकर रेणु माहेश्वरी अध्यापिका भील गट्टी कन्नौज ने भी विद्यालय खेल मैदान पर अपनी बहन की स्मृति में ट्री गार्ड एवं पौधे के लिए सहयोग कर एक आदर्श पेश किया। विशेष बात यह है की चिकसी पंचायत का यह गाँव सदैव सर्वाधिक मतदान मे भी चर्चित रहता है
एडीजे द्वारा किया गया वृक्षारोपण
माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं महेन्द्र सिंह सिसोदिया अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), चित्तौड़गढ़ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल द्वारा राजकीय बालिका महाविद्यालय गांधीनगर चित्तौड़गढ़ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में पौधारोपण किया गया। सचिव द्वारा कॉलेज परिसर में कई औषधीय एवं फलदायक पौधों का पौधारोपण किया गया। सचिव महोदय ने बताया कि वृक्ष प्रकृति ही नहीं अपितु मानव अस्तित्व के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है तथा वृक्षों के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। बढ़ती हई ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए हम सब का यह कर्त्तव्य बनता है कि पृथ्वी की रक्षा के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं। इस दौरान गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य गौतम कुमार कुकड़ा, नोडल ऑफिसर जसप्रीत कौर आदि जन उपस्थित थे। कॉलेज प्राचार्य गौतम कुमार कुकड़ा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भी अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण हेतु अभियान “हरियालो राजस्थान-एक पेड़ माँ के नाम” चलाया जा रहा है। जिसके तहत आमजन को अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने हेतु आग्रह किया जा रहा है।
What's Your Reaction?