परीक्षा परिणाम में आई त्रुटियों को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन
चित्तौड़गढ़ ज़िले के सबसे बड़े महाविद्यालय महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ता खुमेद्र गुर्जर के नेतृत्व में बीएससी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति व परीक्षा नियंत्रक के नाम महाविद्यालय प्राचार्य का घेराव कर धरनें के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
चित्तौड़गढ़ ज़िले के सबसे बड़े महाविद्यालय महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ता खुमेद्र गुर्जर के नेतृत्व में बीएससी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति व परीक्षा नियंत्रक के नाम महाविद्यालय प्राचार्य का घेराव कर धरनें के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई ज़िला प्रतिनिधि अल्पेश गोस्वामी ने बताया कि हाल ही में विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी द्वितीय वर्ष का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा व दर्जनों विद्यार्थी एक साथ अनुतिर्ण हुए है। यह बात कोई संयोग नहीं हो सकती। विश्वविद्यलय के परीक्षा विभाग को इस ज्ञापन के माध्यम से निवेदन करते है की आप पुन परीक्षा परिणाम घोषित करे व इन त्रुटियों में सुधार करे ताकि आने वाले समय में विद्यार्थी आगे अध्ययन कर रहे। अगर विश्वविद्यालय इस विषय में कोई संज्ञान नहीं लेता है या परिणाम पुन घोषित नहीं करता है थी यह समस्त छात्र शक्ति व एनएसयूआई के सभी कार्यकर्ता विद्यार्थी हित में बड़ा आंदोलन करेंगे ।
इस मोके पर एनएसयूआई के छात्र नेता , दीवांशु शर्मा , आदित्य चॉवला , युवराज सिंह , कन्हैया लाल जाट , वैभव जाट , मनोज सेन , बलराज , शक्ति सिंह , गिरीश सेन , यशवंत रेगर , जयपाल मेनरिया , विष्णु रेगर , हर्षवर्धन गुर्जर एव समस्त विद्यार्थी उपस्तिथ रहे !
What's Your Reaction?