चित्तौड़गढ़ श्रावणमासीय चातुर्मास कथा महोत्सव समिति के तत्वाधान में युवा संत अभयदास महाराज के मुखारविंद, कैप्टन सुरेश ईनाणी तथा महेश ईनाणी आयोजक , जिला प्रमुख श्री भूपेंद्र सिंह बडोली के पिताजी ठाकुर कैलाश सिंह बडोली की मुख्य यजमानी में अनूठी कथा लोकदेवता बाबा रामदेव पीर अपने चतुर्थ चरण में पूर्ण चरम पर है।
मीडिया प्रभारी सुधीर जैन ने बताया कि युवाचार्य अभयदास महाराज ने शुक्रवार को "मेरी नाव चालें बाबा के सहारे","मोहे लगी बाबा से प्रीत ये दुनिया क्या जानें" , संकीर्तन के साथ लोकदेवता बाबा रामदेव पीर कथा प्रारंभ की।उन्होंने रूढिय़ों तथा छूआछूत का विरोध किया। भक्त उन्हें प्यार से रामापीर या राम सा पीर भी कहते हैं । बाबा को श्री कृष्ण का अवतार माना जाता है।भक्तों का उनके प्रति समर्पण इतना है कि पाकिस्तान से मुस्लिम भक्त भी उन्हें नमन करने भारत आते हैं। महाराज ने व्यास पीठ से नशा करने वाली युवा पीढ़ी को नशा मुक्त होने तथा बच्चों को शारीरिक खेल खेलने का संदेश दिया। "रुणिचा रा राजा हेलो सावलो जी ", "गुदड़ी में सोवा वाला परचों बता दों "आदि भजनों के माध्यम से रुणीचा के श्याम , नीले घोड़े के असवार बाबा रामदेव पीर का बहुत सुंदर चित्रण किया।
युवा संसद कार्यक्रम के पश्चात किशोर बच्चे - बच्चियों का उत्साह देखते ही बन रहा है । अक्षरा बजाज ने अभयदास महाराज का नयनाभिराम स्केच बनाकर फ्रेम भेंट की।
आज कार्यक्रम में अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजस्थान विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष सी.पी. जोशी, पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना, पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी , बड़ी सादड़ी कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीलाल जाट , पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवदयाल शर्मा , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लोकेंद्र सिंह तथा हिन्दू जागरण मंच जोधपुर प्रान्त रमेश गहलोत , सुखवाल समाज अध्यक्ष मनोज सुखवाल , महासभा जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त ओझा , शंभू लाल तिवारी , गौतम पाण्डिया , अर्जुन सुखवाल , इंदिरा सुखवाल , गीता तिवारी , मीना सुखवाल , सोना सुखवाल , कल्पना पुरोहित कथा में उपस्थित रहे जिनका आयोजन समिति की ओर से श्रवण सिंह राव , भागचंद मुंदड़ा, शिरीष त्रिपाठी, लोकेश त्रिपाठी, चेतन गौड़ ने उपरना ओढ़ा कर सम्मान किया।