दिव्यांगों को मोटोराईज्ड स्कूटी वितरण एवं प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित
Motorized scooters were distributed to artists and a talent felicitation ceremony was organized
सांवलिया जी मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
सांवलियाजी में जलझूलनी एकादशी मेले का समापन
दिव्यांगों को मोटोराईज्ड स्कूटी वितरण एवं प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित
चित्तौड़गढ़। जिले में मंडफिया स्थित कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में भगवान सांवलिया सेठ के विशाल जलझूलनी एकादशी मेले का रविवार समापन हुआ। मेला ग्राउंड, मीरा रंग मंच स्टेज पर आयोजित समापन समारोह में 50 दिव्यांगों को मोटोराईज्ड स्कूटी वितरण की गई एवं 16 गांवों के मेधावी विद्यार्थियों को 15 हजार रूपए प्रति छात्र राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । इस अवसर पर निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, सांवरिया जी मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, बोर्ड के सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसके साथ ही वीणा कैसेट्स द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ तीन दिवसीय जलझूलनी मेला का समापन हुआ।
श्री सांवलियाजी मंदिर में भगवान सांवलिया सेठ के विशाल जलझूलनी एकादशी मेले के दूसरे दिन शनिवार को रात्रि में मेला ग्राउंड, मीरा रंगमंच और गोवर्धन रंगमंच पर विशाल भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें भगवत सुथार मय दल द्वारा मेला ग्राउण्ड (मीरा रंगमंच) तथा पूजा नथानी मय दल द्वारा : मेला ग्राउण्ड (गोवर्धन रंगमंच) पर भजन संध्या का आयोजन किया गया।
वहीं रात्रि 1 बजे से मेला ग्राउण्ड बस स्टेण्ड (गोवर्धन रंगमंच) पर तन्मय वकारिया (तारक मेहता उल्टा चश्मा फेम बाघा) व हिमांशु बवण्डर (इण्डियाज लाफ्टर चैंपियन फेम मय दल) द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। मेले में आए कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं श्रोताओं ने भी देर रात तक जमकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।
इस दौरान विधायक कपासन अर्जुन लाल जीनगर, साँवलियाजी मन्दिर मण्डल के अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर, मन्दिर मण्डल के सीईओ राकेश कुमार,रावदभाटा एडीएम विनोद मल्होत्रा, एसडीएम भदेसर, सहित मन्दिर मण्डल के सदस्य, अधिकारी एवं दर्शक उपस्थित थे
What's Your Reaction?