तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर में प्रथम दिवस हुए 250 से अधिक रजिस्ट्रेशन
चित्तौडगढ़ । चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर शाखा अजमेर के सौजन्य से दिनांक 16 से 18 अगस्त तक स्टेशन रोड स्थित श्री केसरियाजी जैन धर्मशाला चित्तौडगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर का शुभारम्भ शुक्रवार को विधायक आक्या द्वारा भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व पूजा अर्चना के साथ किया गया।
विधायक चंद्रभानसिंह आक्या व श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के सौजन्य से आयोजन
चित्तौडगढ़ । चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर शाखा अजमेर के सौजन्य से दिनांक 16 से 18 अगस्त तक स्टेशन रोड स्थित श्री केसरियाजी जैन धर्मशाला चित्तौडगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर का शुभारम्भ शुक्रवार को विधायक आक्या द्वारा भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व पूजा अर्चना के साथ किया गया।
प्रातः 10 बजे शिविर आरम्भ से ही समूचे जिले से बड़ी संख्या मंे दिव्यांगजन अपने पात्र दस्तावेजो के साथ संबंधित काउण्टर पर पहुंच कर अपना रजिस्टेªशन कराने लगे। इस दौरान विधायक आक्या स्वयं प्रत्येक काउण्टर पर जाकर दिव्यांगजनो की सहायता करते दिखे।
शिविर संयोजक रवि विराणी ने बताया कि तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर में पात्र व्यक्तियो की सुविधा के लिये अनेक काउण्टर लगाये गये थे। शिविर में दिव्यांगजनो की सहायता के लिए ईमित्र की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी। समाज कल्याण विभाग द्वारा भी अपना काउण्टर स्थापित किया गया था। शिविर में विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल ने पहुंचकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
शिविर संरक्षक अनिल ईनाणी ने बताया कि शिविर के प्रथम दिवस शुक्रवार को सांयकाल 4 बजे तक 250 दिव्यांगजनो ने जयपुर फुट, कृत्रिम हाथ कैलीपर, बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन, व्हीलचेयर, ट्राई साईकिल, ब्लाईंड स्टीक आदि उपकरण निःशुल्क प्राप्त करने हेतु अपना रजिस्टेªशन कराया। श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के अजमेर संभाग कोर्डिनेटर सुरेश मेहरा ने बताया कि आगामी दिनो में चित्तौडगढ़ में विशाल शिविर लगाकर समस्त उपकरणो का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर शिविर संयोजक ओमप्रकाश शर्मा, भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, दिनेश शर्मा, रतन डांगी, तेजपाल रेगर, भरत जागेटिया, भोलाराम प्रजापत, नवीन पटवारी, आदित्यवीरसिंह, फतहलाल भड़कतिया, विश्वनाथ टांक, चुन्नीलाल माली, ओमप्रकाश जटिया, रतन वैष्णव, राजन माली, दिपक वर्मा, पंकज, युवराज आर्य, सत्यनारायण वैष्णव, महेन्द्रसिंह, रवि बैरागी, दिनेश मुंदड़ा, कैलाश गुर्जर, विनित तिवारी, रामप्रसाद, सुरेश, राजेन्द्रसिंह, अजय चैधरी, मथरालाल जाट सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?