हिन्दुस्तान जिंक के चंदेरिया प्लान्ट मे आपात स्थिति
Mock drill conducted in Hindustan Zinc's Chanderiya plant to deal with emergency situation

चित्तौडगढ़ । माॅकड्रील के अन्तर्गत हिन्दुस्तान जिंक के चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर में शुक्रवार को प्रातः11.26 बजे पायरो प्लांट स्थित प्रोपेन स्टोरेज एरिया में गैस लिकेज़ की सूचना दी गई जिस पर जिंक प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने तुरन्त हरकत में आकर बचाव एवं स्थिति पर काबू पाने की उपयुक्त तथा त्वरित कार्यवाही शुरू की।
भारत सरकार के नेशनल डिजास्टर मेनेजमेंट आॅथोरिटी के तहत् हिन्दुस्तान जिंक की ईकाई चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर मंे प्रोपन स्टोरेज एरिया में आॅफसाईट इमरजेंसी रेस्पोन्स ड्रील लेवल 3 किया गया। सबसे पहले प्रोपेन एरिया में लिकेज़ की सूचना पर जिंक प्रशासन की फायर ब्रिगेड एवं एम्बूलेंस के साथ रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच तुरन्त बचाव एवं नियंत्रण की कार्रवाई शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही लाकेशन हेड कमोद सिंह, पायरो यूनिट हेड के बालामुर्गन, पायरो डिप्टी यूनिट हेड चण्डीदास, सेफ्टी हेड बालचंद पाटीदार, ओपरेशन हेड टीवीएसएस नागाराजु ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया एवं तुरंत जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को घटना की सूचना देने के साथ ही नजदीक के उद्योग बिरला सिमेन्ट वक्र्स, आईओसीएल जालमपुरा से मदद मांगी गई। इसी बीच माॅक ड्रील के तहत् लीकेज़ पर काबू पाने के लिए कारखानें में उपलब्ध साधनों स्प्रींकलर सिस्टम, फायर ब्रीगेड, फायर हाईड्रेन्ट मोनिटर से पानी का क्लाउड बनाकर प्रोपेन को फैलने से रोकने का प्रयास किया गया। बाहरी सहायता मिलने से पूर्व ही जिंक प्रशासन द्वारा स्थिति पर काबू पा लिया गया। इस बीच तहसीलदार गंगरार पुष्पेंद्र सिंह राजावत, पुलिस उपअधीक्षक करण सिंह, चंदेरिया थानाधिकारी संजय शर्मा, पुलिस जाब्ता, बिरला सिमेन्ट एवं नगर परिषद की फायर ब्रिगेड, बिरला सिमेन्ट की एंबुलेंस मय दल, श्री सांवलिया जी सामान्य चिकित्सालय की एंबुलेंस मौके पर पहुंचे। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति एवं तैयारियों का जायजा लिया। हिन्दुस्तान जिं़क के सेफ्टी हेड बालचंद पाटीदार ने अधिकारियों को सारे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
माॅक ड्रील के दौरान आईओसीएल उपप्रबंधक सुरक्षा दिप्ती मूंदडा, चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर से अनूप केआर, विजय नलवाया,सुनील कुमार,सांकेत जैन, बीके प्रसाद, अभिषेक कोठारी, जीवितेश उपाध्याय, विनय, शुभम साहू, छायांक देशमुख, उषा शर्मा, मीनाक्षी कुमावत, दीपक जैन,पंकज जैन,श्यामसुदंर सोनी, पद्मलोचन सियाल, पिनल प्रजापति, भगवती पालीवााल उपस्थित रहेे।
What's Your Reaction?






