विश्व जल दिवस पर गम्भीरी नदी कि सफाई के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
चित्तौड़ विश्व जल दिवस पर एबीवीपी गतिविधि Sfd द्वारा गम्भीरी नदी कि सफाई के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिला संयोजक कमल प्रजापत ने बताया कि चित्तौड़ शहर कि गम्भीरी नदी को गंगा कहा जाता है जिसका ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व है
चित्तौड़ विश्व जल दिवस पर एबीवीपी गतिविधि Sfd द्वारा गम्भीरी नदी कि सफाई के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिला संयोजक कमल प्रजापत ने बताया कि चित्तौड़ शहर कि गम्भीरी नदी को गंगा कहा जाता है जिसका ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व है किंतु विगत 5 वर्षों से नगर पालिका प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की अपेक्षा के कारण यह एक गंदा नाला बनकर रह गई है जिसमें पूरे शहर का कचरा नालियों का गंदा पानी व अन्य प्रदूषण कचरा डाला जाता है जिसके कारण नदी की जैव विविधता और जलीय जीवों के जीवन को खतरा उत्पन्न हो रहा है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला कलेक्टर महोदय से इस बारे में नगर परिषद को आदेश प्रदान करने का ज्ञापन सौंप कर इसके इगरेट स्वच्छता अभियान चलाने का निवेदन किया है चित्तौड़ की यह नदी जहां पर जलकुंभी का भी प्रकोप बढ़ रहा है और हजारेश्वर पुलिया के बाद तो पूरी नदी जलकुंभी से ढक गई है यदि यही हाल रहा तो गंभीरी नदी भी उदयपुर की पिछोला झील की तरह जलकुंभी के आतंक से प्रभावित हो जाएगी पर्यावरण के बारे में चित्तौड़ की आम जनता को भी आवाहन किया गया है कि हम सब अपनी चेतना को जागृत करें और गंभीरी नदी के जल को स्वच्छ एवं साफ करने का अभियान चलाएं
इस दौरान प्रान्त sfs सहसंयोजक अर्पित वैष्णव प्रान्त कार्यकारणी सदस्य हर्ष शर्मा नगर मंत्री गणपत मेघवाल नगर सहमंत्री सावन पटवा खुशी पांडे जिला समिति सदस्य गोवर्धन योगी विभाग मंत्री राजेश गायरी निलेश मेनारिया प्रित सोमानी सुनिल गाड़ीलौहार आदित्य सिंह हर्ष शर्मा किशन गोस्वामी भेरू जाट कन्हैया सुखवाल अजय शर्मा नारायण मेनारिया मनोज धाकड़ प्रतिक वसीता योगेश अग्रवाल प्रियल सुखवाल स्वीटी शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित र
What's Your Reaction?