विधायक चन्द्रभान की टीम के सदस्यों ने किया पदयात्रियों का स्वागत
चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में खुशहाली की कामना के साथ पेदल सांवलियाजी यात्रा पर निकले बस्सी व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में ग्रामीणो के जत्थे का शनिवार को चित्तौडगढ़ पहुंचने पर चित्तौडगढ़ काॅपरेटिव बैंक के बाहर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की टीम सदस्यो द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में खुशहाली की कामना के साथ पेदल सांवलियाजी यात्रा पर निकले बस्सी व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में ग्रामीणो के जत्थे का शनिवार को चित्तौडगढ़ पहुंचने पर चित्तौडगढ़ काॅपरेटिव बैंक के बाहर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की टीम सदस्यो द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भरत जागेटिया, भोलाराम प्रजापत, अनिल ईनाणी, नवीन पटवारी, फतेहलाल भडक्तया, रमेश न्याती, राजन माली, विनीत तिवारी, पिन्टू मोदी, रवि विराणी, चन्द्रप्रकाश न्याति, दिनेश मुंदड़ा, चुन्नीलाल माली, शिव मेनारिया, नंदलाल रेगर, सत्यनारायण वैष्णव, दिनेश राव, राजकुमार कुमावत, कैलाश पायक, बोतलाल मीणा, रेणु मिश्रा, चांदनी गौड़, प्रेम कुमावत, प्रदीप बोहरा, गोपाल शर्मा, मनीष दाधीच, पुर्णेश जैन, पंकज सेन, मुकेश छीपा, शम्भू गिरी, लखन कुमावत, पवन गर्ग, दीपक वर्मा, गजेन्द्र प्रताप सिंह, पंकज लोठ, शुभम सोनी, दीनदयाल भारद्वाज, उदय लाल धाकड़, मोनू चतुर्वेदी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






