अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक

चित्तौड़गढ़। अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक बैंक अध्यक्ष डाॅ. आई.एम. सेठिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें 31 मार्च की अंकेक्षित विवरणीयां, 10 प्रतिशत लाभांश व लाभ समायोजन के अनुमोदन सहित आगामी 22 जून को इन्दिरा प्रियदशिर्नी ऑडिटोरियम में प्रस्तावित आमसभा की तैयारियों पर व्यापक चर्चा की गई। प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी के अनुसार बैंक उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना, दिनेश कुमार सिसोदिया, वृद्धि चन्द कोठारी, बाबरमल मीणा, राधेश्याम आमेरिया, रणजीत सिंह नाहर, दीप्ति डाड, हेमन्त कुमार शर्मा, नितेश सेठिया के सानिध्य में सम्पन्न बैठक में ऋण स्वीकृतियां, निवेश एवं वित्तीय प्रावधानों, डिफाल्टर ऋण वसूली कायर्वाही सहित गांधीनगर स्थित प्रधान कायार्लय निर्माण तथा विभागीय बैठकों में सम्पन्न विषयों पर चर्चा कर कई महत्वपूर्ण निर्णय किये गये। बैठक में निदेशक वृद्धि चन्द कोठारी के प्रस्ताव पर नवीन शाखा परिसर चयन पर भी चर्चा की गई एवं स्टाॅफ प्रशिक्षण, ऋणी ग्राहक संवाद कार्यक्रम की समीक्षा कर सभी शाखाओं पर ऋणी ग्राहक संवाद कायर्क्रम एवं अरबन युवा संवाद कार्यक्रम के आयोजन से व्यवसाय वृद्धि की कार्य योजना बनाई गई। बैठक का संचालन प्रबन्ध निदेशक वंदना वजीरानी और आभार उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना ने व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






