जिला माहेश्वरी महिला संगठन चितौड़गढ़ के पदाधिकारियों की बैठक
Meeting of officials of District Maheshwari Mahila Organization Chittorgarh
चितौड़गढ़ जिला माहेश्वरी महिला संगठन चितौड़गढ़ के पदाधिकारियों की बैठक स्थानीय वाटिका में की गई। जिला अध्यक्ष कृष्णा समदानी ने बताया कि दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन के चतुर्थ सत्र की द्वितीय कार्य समिति एवम् प्रथम कार्यकारिणी की बैठक नव चेतना 2024 कार्यक्रम चितौड़गढ़ में 13 जनवरी को होगा। जिला सचिव रितु सोडाणी ने बताया कि दक्षिणी राजस्थान प्रदेश संगठन मंत्री चंदा नामधर की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस कार्यक्रम में चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ की महिलाए भाग लेगी। प्रदेश संयुक्त मंत्री लीला अगाल ने कार्यक्रम की पूर्व समस्त तैयारियों का जायजा लेकर प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा और प्रदेश सचिव डॉ सुशीला असावा को अवगत करवाया। जिला उपाध्यक्ष डिंपल बिरला ने बताया कि यह कार्यक्रम दो सत्र में होगा प्रथम सत्र प्रात 11.30 बजे 2 .30 बजे तक का रहेगा। और द्वितीय सत्र 2.30 बजे से 5 बजे तक रहेगा। प्रथम सत्र में दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वाधान में पश्चिमादर्शन पुस्तक का अनावरण भी किया जाएगा। जिला सह सचिव भावना न्याती ने बताया कि द्वितीय सत्र में 16 संस्कारों के महत्व की पाठशाला का आयोजन होगा। हमारी संस्कृति, परंपराओं और रूढ़िवादीवादिताओ पर आज की युवा पीढ़ी के तर्क और उनके पीछे वैज्ञानिक कारण क्या है? जैसी प्रश्नोंतरी पर विजेता रहने वाले बालक बालिकाओं के लिए आकर्षक इनाम दिए जायेंगे। नगर अध्यक्ष जया तोषनीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर सभी बहनों में अच्छा खासा उत्साह है। जोर शोर से तैयारी चल रही है। साथ ही समाज की अधिक से अधिक महिलाओं, बालक बालिकाओं से इस कार्यक्रम मे आने की अपील की।
What's Your Reaction?