विधायक चंद्रभान सिंह अक्या के समर्थन में निम्बाहेड़ा मे सभा
वीडियो कॉल के माध्यम से सभा मे जुड़े चंद्रभान सिंह आक्या
चित्तौड़गढ़ आज क्षत्रिय समाज के नेतृत्व मे 36 कोम के व्यक्ति को साथ लेकर चित्तोड़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के टिकट कटने का जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। राजपूत छात्रावस मे हजारों की संख्या मे युवा ओर सभी वर्ग के लोगों ने एकत्रित होकर टिकट कटने को लेकर जिले के उभरते हुए नेता के साथ रचे गये राजनितिक षड्यंत्र का विरोध किया।
मीटिंग में सभी वक्ताओं ने सीपी जोशी की टिकट कटवाने की भूमिका को लेकर जोरदार विरोध किया और सीपी जोशी को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे एवं इसका खामियाजा हर चुनाव मे भुगतने की बात कही गयी। प्रदर्शन में उपस्थित सभी समर्थको ने ये प्रण लिया की चंद्रभान सिंह आक्या को जब तक इस चुनाव मे जीतवा नहीं देते तब तक चैन से नही बैठेंगे ओर चंद्रभान सिंह आक्या के द्वारा कही हर बात का पालन करेंगे। इसी के बीच चंद्रभान सिंह आक्या ने वीडियो कॉल के माध्यम से सभी से बात की ओर 2 तारीख को नामांकन रेली मे आने का आव्हान भी किया।
मीटिंग के पश्चात कई निर्णय लिए गए जो इस विधानसभा चुनाव मे लागु करेंगे ओर इसका प्रण भी सभी ने एक साथ लिया। राजपूत छात्रावास से लेकर वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप सर्कल तक सभी ने पैदल रेली के रूप मे चंद्रभान सिंह के समर्थन मे नारे लगाए ओर सी पी जोशी का जोरदार विरोध किया गया।
What's Your Reaction?