विवाहिता ने कर लिया सुसाइड पति जेल में रहकर भी फोन पर धमकाया करता था
पिता अंबालाल ने बताया कि उनकी बेटी राधा ने उनके खिलाफ जाकर मोहन से लव मैरिज की थी। जिसके बाद उनके पिता नाराज थे। शादी के कुछ टाइम बाद ही तस्करी के एक मामले में मोहन जाट पकड़ा गया और जेल पहुंच गया। तब से अब तक मोहन जेल में ही सजा काट रहा है। पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि राधा तब से सास मांगीबाई, ननद कालीबाई के साथ रहती है। सभी राधा को टॉर्चर करते थे। इसमें सास और ननद के अलावा रिश्तेदार मेढ़ीखेड़ा गांव के हीरालाल, नारायणलाल और शम्भूडी भी शामिल है।
चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड की खबर पुलिस को दी गई। देर रात को पुलिस सिरोड़ी गांव पहुंची लेकिन कमरा अंदर से बंद मिला। पुलिस जाब्ता ने कमरे की खिड़की को तोड़कर अंदर घुसे, जहां विवाहिता पंखे से लटकी हुई मिली। महिला को रात को ही हॉस्पिटल लाया गया लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस की सूचना पर सुबह महिला के पीहर पक्ष चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल पहुंचे। विवाहिता के पिता ने पति, सास और ननद पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया। वहीं महिला का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर पीहर पक्ष को सौंप दिया गया।
सहायक पुलिस उप निरीक्षक प्रेम शंकर सुखवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि राधा पत्नी मोहन जाट (25) ने अपने आप को फांसी लगा ली। मौके पर पहुंच कर देखा तो कमरा अंदर से बंद था। जाब्ता के साथ मिलकर खिड़की तोड़कर अंदर गए तो राधा फंदे पर लटकी हुई मिली। उसे जिला हॉस्पिटल लेकर आए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चंदेरिया थाना पुलिस ने इसकी जानकारी उसके पीहर पक्ष को दी और शव को मोर्चरी में रखवाया। सुबह राधा के पिता अंबालाल जाट, उसकी बहनें और परिवार के अन्य लोग पहुंचे।
तीन साल से पति जेल में है बंद
पिता अंबालाल ने बताया कि उनकी बेटी राधा ने उनके खिलाफ जाकर मोहन से लव मैरिज की थी। जिसके बाद उनके पिता नाराज थे। शादी के कुछ टाइम बाद ही तस्करी के एक मामले में मोहन जाट पकड़ा गया और जेल पहुंच गया। तब से अब तक मोहन जेल में ही सजा काट रहा है। पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि राधा तब से सास मांगीबाई, ननद कालीबाई के साथ रहती है। सभी राधा को टॉर्चर करते थे। इसमें सास और ननद के अलावा रिश्तेदार मेढ़ीखेड़ा गांव के हीरालाल, नारायणलाल और शम्भूडी भी शामिल है।
पिता का विश्वास - नहीं कर सकती बेटी सुसाइड
पिता अंबालाल का कहना है कि उनकी बेटी पढ़ी लिखी थी और मजबूत इरादों वाली थी। राधा ने ग्रेजुएशन कर रखा था। वो ऐसा कदम नहीं उठा सकती। उसे टॉर्चर किया जा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि पति जेल में रहकर भी फोन पर धमकाया करता था। जिससे दुखी होकर उसने सुसाइड किया है। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पिता ने पुलिस से सही जांच कर बेटी को न्याय देने की गुहार की है। राधा की शादी को सिर्फ तीन साल हुए थे इसलिए पिता द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच एसडीएम द्वारा किया जाएगा।
What's Your Reaction?