ममता रानी शर्मा होगी राज्य स्तर पर सम्मानित
शिक्षक दिवस पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन क्षेत्र में पोस्टेड ममता रानी शर्मा को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा
ममता रानी शर्मा होगी राज्य स्तर पर सम्मानित
शिक्षक दिवस पर हो रहा है आयोजन जयपुर मे
कपासन/ चितौड़गढ़ शिक्षक दिवस पर जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काछिया खेड़ी की अध्यापिका ममता रानी शर्मा का चयन हुआ है ।
प् जानकारी के अनुसार ममता रानी शर्मा कपासन के नजदीक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काछियाखेङी में अध्यापिका है। सन 2012 से राजकीय सेवा में शिक्षिका के रूप में कार्यरत ममता रानी पूर्व 2022 में ब्लॉक स्तर पर भी सम्मानित हुई है । इसके साथ ही छात्र हितों के लिए हमेशा सजग रहने वाली ममता रानी शर्मा कोरोना कल में एवं सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय निर्देशों से चलने वाले कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाकर अपनी विद्यालय को अग्रसर बनाया है। ग्राम पंचायत बालारडा के छोटे से विद्यालय में बालक बालिकाओं को श्रेष्ठ शिक्षण प्रदान किया है। इसके साथ ही पंचायत में आने वाले विभिन्न कामों में भी अपने दायित्व का निर्वाहन किया और पंचायत उजयारी पंचायत बनी है। ममता रानी शर्मा ने अपने 13 वर्ष के राजकीय सेवा में राज्य स्तर पर सम्मानित होने के लिए अपने सभी परिवारजन, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी,अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी गोपाल शर्मा,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काछिया खेड़ी के प्रधानाध्यापक राजेंद्र चाष्टा और पी ई ई ओ सुभाष नंदवाना का इसके लिए आभार प्रकट करते हुए उनको श्रेय दिया कि उनके नेतृत्व में उन्होंने हमेशा छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए काम किया है ।
What's Your Reaction?