माहेश्वरी प्रीमियर लीग का शुभारंभ
प्रथम दिन 6 मैच सिटी स्पोर्ट्स कप्तान हरीश तोशनीवाल, एमएसके निम्बाहेड़ा कप्तान चेतन माहेश्वरी, कपासन किंग्स कप्तान कविश लढ़ा, 7स्टार्स कप्तान जयेश काखानी के बीच श्री नाथ गार्डन में खेले गये। उसमें से सिटी स्पोर्ट्स ने लीग मैच जीतकर सेमी फाइनल में जगह बनाई।
चित्तौडगढ महेश नवमी पर्व पर आयोजित माहेश्वरी प्रीमियर लीग का शुभारंभ 8 जून को श्रीनाथ गार्डन में हुआ। नगर सभा अध्यक्ष राकेश मंत्री व सांस्कृतिक मंत्री मुकेश सोमानी ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर प्रायोजक अशोक समदानी (समदानी ग्रुप), पूर्व यूआईटी अध्यक्ष सुरेश झँवर, पार्षद अनिल ईनानी, पूर्व ज़िलाध्यक्ष अशोक काबरा, कैलाश तोशनीवाल, अर्जुन मुँदडा, ओम प्रकाश तोशनिवाल, राकेश जेथलिया, रामेश्वर लाल काबरा, जानकी लाल भंडारी, सोहन लाल पूंगलिया, भरत जगेटिया, नटवर भंडारी, सतरंज संघ के ज़िलाध्यक्ष कैलाश भूतड़ा, सचिव निलेश बल्दवा, महिला मंडल ज़िलाध्यक्ष कृष्ण समदानी, मृदुल सेवा के ज़िला कोषाध्यक्ष अभिनंदन काबरा, सुरेश बाँगर ने भगवान महेश की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत करवाई। कार्यक्रम संयोजक व मृदुल सेवा समिति ज़िलाध्यक्ष प्रवीण लढ़ा व शिव डाड ने बताया कि मैच का शुभारंभ मुख्य प्रायोजक अशोक समदानी ने पहली बॉल खेल कर किया। प्रथम दिन 6 मैच सिटी स्पोर्ट्स कप्तान हरीश तोशनीवाल, एमएसके निम्बाहेड़ा कप्तान चेतन माहेश्वरी, कपासन किंग्स कप्तान कविश लढ़ा, 7स्टार्स कप्तान जयेश काखानी के बीच श्री नाथ गार्डन में खेले गये। उसमें से सिटी स्पोर्ट्स ने लीग मैच जीतकर सेमी फाइनल में जगह बनाई। निलेश तोशनीवाल व भरत मूँदडा ने बताया कि सभी टीम खिलाड़ियों से आये हुए अतिथियों ने परिचय कर शुभकामना प्रेषित की। आयोजक टीम के सभी सदस्यों द्वारा आये हुए अतिथियों का सम्मान किया गया। मैच में एंकर विष्णु आगाल, अविनाश पूंगलिया और मंच संचालन प्रवीण लढ़ा ने किया। निर्णायक की भूमिका में प्रशांत चौधरी, शाहरुख़, राजकुमार स्कोरर थे। शुभम् समदानी ने बताया कि खेले गये मैच में हरीश तोशनीवाल, विजय बाँगर, यश शारदा, कविश लढ़ा, जयेश काखानी, पीयूष नुवाल मैन ऑफ़ दि मैच रहे जिन्हें अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। 9 जून को मैच एनसीसी, प्लेयर्स, नवरत्ना वारियर्स, शंभुपुरा रॉयल्स के बीच खेले जाएँगे। रौनक़ ईनानी व राघव काबरा ने बताया कि आये हुए समाज जनों द्वारा कई प्रकार की इनामी घोषणाएँ भी की गई। समाज जनों में शिव काबरा, ऋतु सोडानी, गौरव चेचानी, पवन काबरा, चंदा नामधर, शुभम् न्याति, भावना न्याति, राजेश धूत, राजेंद्र आगाल, सत्यनारायण मुँदडा, महेश तोशनीवाल के साथ कई समाज जन उपस्थित थे।
What's Your Reaction?