महेश नवमी पर्व 15 जून को धूमधाम से मनाया जायेगा
चित्तौड़गढ़ माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर्व 15 जून को धूमधाम से मनाया जायेगा। 5 जून से 15 जून तक चलने वाले इस 10 दिवसीय महोत्सव में कई तरह के कार्यक्रम होंगे।

चित्तौड़गढ़ माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर्व 15 जून को धूमधाम से मनाया जायेगा। 5 जून से 15 जून तक चलने वाले इस 10 दिवसीय महोत्सव में कई तरह के कार्यक्रम होंगे। नगर सभा अध्यक्ष राकेश मंत्री ने प्रेस वार्ता कर बताया कि महेश नवमी महोत्सव में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। शैलेंद्र झँवर, अनिल ईनानी ने बताया कि सबसे पहले 5 जून से 7 जुन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता उसके बाद 8 जून से 12 जून तक माहेश्वरी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता जिसके प्रायोजक समदानी ग्रुप होंगे। 8 जून को साड़ी वॉकेथन, 9 जून को पर्यावरण बचाओ साइकिल रेली एवं वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, फल वितरण, सतरंगी मेला, 10 जून को सहस्रधारा अभिषेक, मटका रेस, रस्सा कसी , घुटनों के बल चलना, प्रतियोगिता 10 से 12 जून बैडमिंटन- प्रतियोगिता प्रायोजक कैप्टन एस.के & एम.के ईनानी ग्रुप, 11-12 जून को शतरंज प्रतियोगिता, 11 जून को सुंदरकांड पाठ, 100 मीटर दौड़ तीन टांग रेस प्रतियोगिता मेंढक रेस एवं 12 जून को ग़ो सेवा माहेश्वरी मृदुल सेवा समिति द्वारा, एवं वन्य जीव सेवा तरुण संघ द्वारा, वरिष्ठ जनों का घर घर जाकर सम्मान एवं धार्मिक प्रश्नोत्तरी एवं 13 जून को वाद विवाद ,आशु भाषण, प्रतिभा सम्मान समारोह, कपल अंताक्षरी, हास्य कवि सम्मेलन प्रायोजक नवरत्ना ग्रुप, 14 जून को विचित्र वेशभूषा, पारिवारिक रैंप वॉक, सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम है। सांस्कृतिक मंत्री मुकेश सोमानी ने बताया कि 15 जून को शोभा यात्रा शाम 4:15 बजे शहर के माहेश्वरी पंचायत भवन से सदर बाज़ार, सुभाष चौक, अप्सरा चौराहा, राणा सांगा बाज़ार, महेश सर्किल होते हुए गणगौर गार्डन पहुँचेगी, जहां भगवान महेश की महाआरती के पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन होगा। अशोक कलन्त्री ने बताया कि सभी समाजजन 15 जून को अपने प्रतिष्ठान पर अवकाश रख महेश नवमी पर्व बड़े धूमधाम से मनायेंगे। प्रेस वार्ता में महेश काखानी, शंभु लाल सोमानी, शांति लाल भराडिया, पीयूष मूँदडा, भरत जगेटिया, अरविंद तोषनीवाल, भरत लढ़ा, माहेश्वरी मृदुल सेवा समिति के ज़िलाध्यक्ष प्रवीण लढ़ा, शिव डाड, नरेंद्र डाड, पवन काबरा उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






