बस्सी में बड़े हर्षोल्लास से मनाया महेश नवमी पर्व
बस्सी । चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी कस्बे में माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिवस महेश नवमी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर शिव सागर तालाब स्थित भगवान महेश का अभिषेक किया गया उसके पश्चात बड़े मंदिर प्रांगण से भव्य शोभायात्रा शुरू हुई जो कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए माहेश्वरी भवन पहुंची वहां पर भगवान महेश की पूजा अर्चना कर की गई
बस्सी । चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी कस्बे में माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिवस महेश नवमी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर शिव सागर तालाब स्थित भगवान महेश का अभिषेक किया गया उसके पश्चात बड़े मंदिर प्रांगण से भव्य शोभायात्रा शुरू हुई जो कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए माहेश्वरी भवन पहुंची वहां पर भगवान महेश की पूजा अर्चना कर की गई इस दौरान समाज के प्रबुद्ध नागरिकों का स्वागत अभिनंदन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया शोभायात्रा में बडी संख्या में मौजूद समाज के बच्चे महिला पुरुष डीजे पर बजते भजनों पर नाचते हुए चल रहे थे शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया इस दौरान जगह-जगह जलपान शीतल पेय पदार्थो का वितरण किया गया इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष रामनिवास सोनी निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीपी नामधरानी पूर्व अध्यक्ष रतनलाल आगाल प्रहलादराय मुंदड़ा तहसील अध्यक्ष सुनील मंडोवरा मुकेश गगगड़ शिव प्रकाश मुंदड़ा नंदकिशोर कोठारी मुकेश जागेटिया युवा अध्यक्ष विकास गट्टानी रमेश जागेटिया श्रीराम लठ्ठा सौरभ कोठारी संदीप सोमानी कैलाश चंद्र चेचानी सत्यनारायण सोनी कमल कोठारी राकेश अटल मुकेश लाठी अशोक मूँदडा दिलीप गट्टानी,महावीर नामधरानी बंटी मूँदडा शिव भूतडा,पवन चेचानी महिला मण्डल अध्यक्ष अनीता जागेटिया मीना गादिया सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे ।
What's Your Reaction?