महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केंद्र ने भेंट किए पंखे
चित्तौड़गढ़ महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती महोत्सव के तहत देशना वीरा केंद्र के द्वारा दिवाकर पब्लिक स्कूल गांधीनगर चित्तौड़गढ़ में 10 पंखे भेंट किए गए। देशना चेयरपर्सन वीरा सुनीता सिसोदिया ने प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केंद्र ने भेंट किए पंखे
चित्तौड़गढ़ महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती महोत्सव के तहत देशना वीरा केंद्र के द्वारा दिवाकर पब्लिक स्कूल गांधीनगर चित्तौड़गढ़ में 10 पंखे भेंट किए गए। देशना चेयरपर्सन वीरा सुनीता सिसोदिया ने प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर प्रियंका पुरोहित ने देशना की सभी मेंबर्स का ऊपरना से स्वागत एवं अभिनंदन किया । सुनीता सिसोदिया ने देशना वीरा केंद्र के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी। सचिव वीरा विनीता जैन ने बताया की पंखे वितरण देशना की सदस्य वीरा शकुंतला गदिया के सौजन्य से किए गए। जिसके लिए दिवाकर पब्लिक स्कूल के पूर्व अध्यक्ष आईएम सेठिया ,अध्यक्ष रोशन लाल चिपड़, कोषाध्यक्ष अभय नहर एवं प्रिंसिपल प्रियंका ने देशना के प्रति आभार व्यक्त किया। देशना के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। अंत में कार्यकारिणी सदस्यों को मोमेंटो प्रदान किए गए ।
इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर स्वाति छाजेड, पूर्व अध्यक्ष विमला सेठिया, रेखा डांगी, कल्पना मेहता, अंजू कोठारी , हर्षिता , आशा पोखरना, रेखा नाहर, शकुंतला गदिया, अनीता भड़कतिया ममता नंदावत , ज्योति चोपड़ा, मंजू सेठी एवं महावीर बाल स्कूल की प्रिंसिपल कविता शर्मा, प्रियंका जैन ,नेहा गुप्ता एवं सीमा जैन उपस्थित थे।
What's Your Reaction?