महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केंद्र ने किया छाता वितरण
चित्तौडगढ महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केंद्र चित्तौड़गढ़ द्वारा सुभाष चौक पर आलू - प्याज सब्जी बेचने वाले पीरू लाल प्रजापत को तेज धूप एवं बारिश से बचाव के लिए अपेक्स से प्राप्त निशुल्क एक बड़ी छतरी का वितरण किया गया।
चित्तौडगढ महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केंद्र चित्तौड़गढ़ द्वारा सुभाष चौक पर आलू - प्याज सब्जी बेचने वाले पीरू लाल प्रजापत को तेज धूप एवं बारिश से बचाव के लिए अपेक्स से प्राप्त निशुल्क एक बड़ी छतरी का वितरण किया गया। जिसमें देशना वीरा केंद्र की चेयरपर्सन सुनीता सिसोदिया , रेखा डांगी , कल्पना मेहता , विमला सेठिया , वंदना वजी रानी , आशा पोखरना, प्रमोद नागोरी, प्रमिला बोरा , ज्योति चोपड़ा, तारा सहलोद शकुंतला गदिया एवं मंजू सेठी उपस्थित थे
What's Your Reaction?