हरिशेवाधाम के महंत हंसाराम की कार भिडी, महंत घायल
भीलवाडा हरिशेवा धाम के महंत हंसाराम सोमवार को सुबह एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए बाद में उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए उदयपुर ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पुनः भीलवाडा ले जाया गया, महंत के हादसे में घायल होने से सिन्धी एवं अन्य समाजों में हडकम्प मच गया
भीलवाडा हरिशेवा धाम के महंत हंसाराम सोमवार को सुबह एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए बाद में उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए उदयपुर ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पुनः भीलवाडा ले जाया गया, महंत के हादसे में घायल होने से सिन्धी एवं अन्य समाजों में हडकम्प मच गया
जानकारी के अनुसा महंत सोमवार सुबह कार से अहमदाबाद जा रहे थे इसी बीद उदयपुर के निकट अहमदाबाद रोड पर एक ्रक ने उनकी कार को चपेट में ले लिया, भिडंन्त इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, बाद में उन्हें आसपास के लोगों ने पहुंच कर बाहर निकाला, पुलिस ने महंत हंसाराम को उपचार के लिए उदयपुर अस्पताल में भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भीलवाडा ले जाया गया, जैसे ही हादसे की जानकारी लगी तो भीलवाडा एवं अनय जगह सिंधी समाज एवं अन्य समाज में हडकम्प मच गया, बाद में महंत की ओर से एक वीडियों जारी किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि वह ठीक है और प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाडा जा रहे है
What's Your Reaction?