नवकार महामंत्र का जाप करवाया गायों को रजका और गुड खिलाकर गौ सेवा की

चित्तौड़गढ़ भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2024 के कार्यक्रमों की कड़ी में समग्र जैन समाज के प्रतिनिधि संस्था श्री महावीर जैन मंडल के अंतर्गत श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल द्वारा शुक्रवार रात्रि खातर महल में नवकार महामंत्र का जाप करवाया गया। शनिवार प्रातः गांधीनगर गौ शाला में गायों को रजका और गुड खिलाकर गौ सेवा की गई। दोपहर में श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय और महिला चिकित्सालय में रोगियों को फल वितरण कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई । श्री महावीर जैन मंडल अध्यक्ष डा आई एम सेठिया,महासचिव रणजीत सिंह नाहर सोहनलाल पोखरना,नवयुवक मंडल अध्यक्ष ऐवन्त मेहता,महासचिव वल्लभ मोदी,मुकेश नाहटा,मनोज हिंगड़,प्रवीण जैन,कमलेश सिंघवी,अमित संचेती सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे
What's Your Reaction?






