यहां विधायक ने बनाई चाय: प्रधानमंत्री मोदी ने की समृद्ध भारत की कल्पना साकार
चित्तौड़गढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समृद्ध भारत की संकल्पना को साकार रूप देने में हर विकट परिस्थितियों का डटकर सामना किया है। आज उसी के परिणाम स्वरूप देश खुशहाली व समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर है। हमें भी उनके बताये देश हित के मार्ग पर चलकर अपनी भूमिका का समुचित निर्वहन करना होगा।
नमो टी स्टाॅलों का किया लोकार्पण
चित्तौड़गढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समृद्ध भारत की संकल्पना को साकार रूप देने में हर विकट परिस्थितियों का डटकर सामना किया है। आज उसी के परिणाम स्वरूप देश खुशहाली व समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर है। हमें भी उनके बताये देश हित के मार्ग पर चलकर अपनी भूमिका का समुचित निर्वहन करना होगा। आज मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर चाय संचालको के आयोजित सम्मान समारोह के दौरान अनेक संचालको ने अपनी दुकान का नाम नमो टी स्टॉल रखने का जो आश्वासन दिया था उसे आज साकार रूप दिया। यह विचार विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने रविवार को शहर के विभिन्न स्थानो पर नमो टी स्टाॅलो के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।
विधायक आक्या ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने एक छोटे से कार्यकर्ता से ऊपर उठकर वैश्विक लीडर के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उनके द्वारा संचालित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रत्येक जिले पर मेडिकल काॅलेज, घर घर नल हर घर जल, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जैसी अनेक महत्वपूर्ण योजनाओ से देशवासी लाभान्वित हो रहे है। विश्व के बड़े देशो के संगठन जी-20 की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिये गये निर्णयो की सराहना देश विदेश के प्रत्येक नेता कर रहे है। उन्होने कहां शहर व गांवो में चाय की थड़ियो, गुमटियो पर अधिकांश लोग चाय का स्वाद लेते हुए धर्म, संस्कृति व विभिन्न विषयो पर चर्चा करते है ऐसे में चाय संचालको का दायित्व बन जाता है कि वह अपनी चाय की थड़ियो, गुमटियो व स्टाॅलो पर अपने धर्म, संस्कृति को बचाने व देश का मान बढ़ाने वाली योजनाओ का व्यापक प्रचार प्रसार करे। इस अवसर पर विधायक आक्या ने नमो टी संचालक गोपाल अहीर, गोपाल पूर्बिया व विक्रम सिंह का तिलक लगाकर एवं उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व उपसभापति भरत जागेटिया, महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, पप्सा टांक, पार्षद नरेन्द्र पोखरना, रमा शर्मा, छोटु माली, चुन्नी लाल माली, दिनेश मुन्दडा, ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण वैष्णव, रवि विराणी, जिला कोषाध्यक्ष हरिश ईनाणी, कमल अग्रवाल, फतेहलाल भड़कतिया, विशाल गर्ग, चेतन खत्री, अनिल मीणा, विनित तिवारी, रामप्रसाद बगेरवाल राजकुमार वेद, रवि बैरागी, रामपाल सोनी, हितेश कटारिया, रघुवीरसिंह राणावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नमो टी संचालक उपस्थित थे।
What's Your Reaction?