बोले विधायक चन्द्रभान, जोशी चुनाव लडे या मैं हैट्रिक तो भाजपा की ही होगी
चित्तौडगढ चित्तौडगढ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने कहा है कि चित्तौडगढ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोश चुनाव लडे या फिर मैं और अन्य कोई भाजपा की हैट्रिक होना तो तय है, विधायक आक्या ने विशेष बातचीत में कहा कि पार्टी के कामों के आधार पर चुनाव में जनता के बीच जाएंगे,
चित्तौडगढ चित्तौडगढ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने कहा है कि चित्तौडगढ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोश चुनाव लडे या फिर मैं और अन्य कोई भाजपा की हैट्रिक होना तो तय है, विधायक आक्या ने विशेष बातचीत में कहा कि पार्टी के कामों के आधार पर चुनाव में जनता के बीच जाएंगे, उन्होंने कहा कि मैने दस साल जनता की सेवा की है उसी सेवा के आधार पर जनता भाजपा को लगातार तीसरी बार चुनाव में विजयी बनाएगी, उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि बीते पांच सालों में विपक्ष ने चित्तौडगढ की जनता के लिए कुछ नहीं किया, मेडिकल काॅलेज हो या पिफर पेयजल परियोजना दोनों ही केन्द्र की मोदी सरकार की देन है, विपक्ष लोगों को भ्रमित करने के लिए बार-बार इसे भुना रहा है, उन्होंने कहा कि शेष जो भी काम हुए है वह नगर परिषद एवं नगर विकास न्यास ने करवाए है ऐसे में यह सब रूटिन के काम है, विपक्ष काॅलेज खोलने का दावा कर रहा है लेकिन इन काॅलेजों में ना तो बच्चों के बैठने के पर्यापत जगह है और ना ही पढाने के लिए शिक्षक है, ऐसे में केवल यह चुनावी घोषणा के अलावा कुछ नहीं है, उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार बनी तो इन सभी काॅलेजों को वास्तव में काॅलेज बनाया जाएगा
अगर टिकट कटा तो क्या
चित्तौडगढ में भाजपा की ओर से टिकट परिवर्तन कर प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी को टिकट देने के सवाल पर आक्या ने कहा कि कहा कि यहां पर टिकट का वितरण पार्टी एवं आलाकमान का होता है, पार्टी अगर प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी को चुनाव मैदान में उतारती है तो हम सब मिलकर जोशी को भारी मतों से जीत दिलाएंगे, हर हाल में चित्तौडगढ विधानसभा से भाजपा की हैट्रिक तो तय है
कैसे होगा चित्तौड का विकास
अगर चित्तौडगढ से तीसरी बार वे जीतकर जाते है तो चित्तौडगढ का विकास कैसा होगा इस सवाल पर आक्या ने कहा कि चित्तौडगढ में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे, कपासन से बूंदी रोड तक रिंग रोड का निर्माण करवाया जाएगा, वहीं दुर्ग को पूरी तरह से विकसित कर पर्यटन उद्योग का बढाया जाएगा, शहर की सडकों को विकसित किया जाएगा, बस्सी का भी विकास किया जाएगा,
वीडियों देखने के लिए इस लिंक को खोलें
https://youtu.be/DDCX-svhyjY?si=g1WPhONuQaYVGqgo
What's Your Reaction?