बिछौर व नाल ग्राम में किया विधायक आक्या का स्वागत
चित्तौडगढ विधानसभा चुनाव में विजयी होने व लगातार तीसरी बार विधानसभा क्षैत्र चित्तौड़गढ़ से विधायक बनने पर बेंगु विधानसभा क्षैत्र के ग्राम बिछौर व ग्राम पंचायत खेडी के ग्राम नाल में विधायक चंद्रभानसिंह आक्या का स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

चित्तौडगढ विधानसभा चुनाव में विजयी होने व लगातार तीसरी बार विधानसभा क्षैत्र चित्तौड़गढ़ से विधायक बनने पर बेंगु विधानसभा क्षैत्र के ग्राम बिछौर व ग्राम पंचायत खेडी के ग्राम नाल में विधायक चंद्रभानसिंह आक्या का स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
विधायक आक्या के आगमन पर उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग से गांव तक वाहन रेली के साथ लाया गया इस दौरान स्वागत में जेसे समुचा ग्राम ही उमढ़ पढ़ा। लोगो में विधायक आक्या का गर्मजोशी से स्वागत किया, अनेक युवा विधायक आक्या के साथ सेल्फी लेते दिखे। इस दौरान ग्राम बिछौर मे विधायक आक्या को फलो से तोला गया। ग्राम नाल में ग्रामीण मुकेश धाकड़ द्वारा विधायक आक्या की जीत की मांगी गई मन्नत पुरी होने पर उन्हे गुलाब जामुन से तोला गया।
अपने स्वागत से अभिभुत हो विधायक आक्या ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहां कि लोगो के मिले स्नेह व आर्शीवाद से ही वे विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ से लगातार तीसरी बार विजयी हुए है। क्षैत्र का विकास व आमजन की सेवा उनका प्रमुख ध्येय रहा है व हमेंशा रहेगा।
इस अवसर पर ग्राम बिछौर में हरि सिंह चुण्डावत, नन्दलाल कुमावत, कैलाश कुमावत, उदयलाल कुमावत, गोवर्धन सेन, मोहनीष सेन, मुकेश सुथार, महावीर हरिजन, बहादुर सिंह, प्रदीप पगारिया, भैरू कुमावत आदी व ग्राम नाल में मुकेश धाकड़, भैरूलाल धाकड़, छोटुलाल मीणा, देवीलाल धाकड़, सुनील धाकड़, कालु धाकड़, सुरेश धाकड़, किशन धाकड़ सहित बढ़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






