विधायक आक्या ने लिया बुजुर्गो का आशीर्वाद
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ के ग्राम पंचायत घोसुण्डा में विधायक मद व अन्य मद से निर्मित दो करोड़ के विकास कार्यो के लोकार्पण विधायक चंद्रभानसिंह आक्या द्वारा किये गये। विधायक आक्या के घोसुण्डा ग्राम में आते ही ग्रामीणो ने उन्हे फुल मालाओ से लाद दिया,
ग्राम पंचायत घोसुण्डा में दो करोड़ की राशि के कार्यो के हुए लोकार्पण
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ के ग्राम पंचायत घोसुण्डा में विधायक मद व अन्य मद से निर्मित दो करोड़ के विकास कार्यो के लोकार्पण विधायक चंद्रभानसिंह आक्या द्वारा किये गये। विधायक आक्या के घोसुण्डा ग्राम में आते ही ग्रामीणो ने उन्हे फुल मालाओ से लाद दिया, वहां से उन्हे पेदल ही समारोह स्थल तक ले जाया गया इस दौरान दो हजार से अधिक महिलाएं आगे आगे सिर पर कलश लेकर चल रही थी तथा पीछे बढ़ी तादाद में ग्रामीणजन जय श्रीराम के नारे लगाते चल रहे थे। इस दौरान समूचे रास्ते विधायक आक्या बढ़े बुजुर्गो का चरण स्पर्श कर आर्शीवाद लेते व लोगो का अभिवादन स्वीकार करते रहे। कुमावत समाज, भोई समाज, खटीक समाज, अल्प संख्यक समाज, माहेश्वरी समाज, ब्राम्हण समाज, रेगर समाज, लोधा समाज, नायक समाज सहित विभिन्न समाजो द्वारा स्वागत द्वार बनाये गये थे जहां समाजजनो के द्वारा विधायक व अतिथियो का उपरना ओढ़ाकर व जेसीबी से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। युवाओ में विधायक आक्या के साथ सेल्फी लेने की जेसे होड़ लगी थी। बढ़ी संख्या में बालिकाएं मेवाड़ी पगड़ी धारण कर चल रही थी उनका उत्साह देखते ही बनता था उनके द्वारा भी विधायक का स्वागत किया गया।
लोकार्पण समारोह के दौरान विधायक आक्या ने बताया की ग्राम पंचायत घोसुण्डा क्षैत्र में डीएमएफटी में 80 लाख की लागत से स्टेडियम का निर्माण, 15 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य, 17 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य, गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण कार्य कराये गये। इसी क्रम में 15 लाख की लागत से 4 खुला बरामदा निर्माण व 15 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य व अन्य विकास कार्यो सहित कुल दो करोड़ की राशि के कार्यो के लोकार्पण किये गये। लोकार्पण कार्यो की अध्यक्षता भूमि विकास बैंक के चेयरमेन पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट तथा विशिष्ट अतिथि सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, घोसुण्डा मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रधान देवेन्द्र कंवर, मार्केटिंग चेयरमेन प्रवीण सिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य मदन भील, मण्डल महामंत्री लाला गुर्जर, शिवराजसिंह, मदन रेगर, मण्डल मंत्री घीसुलाल भोई, उपसरपंच चंद्रप्रकाश न्याती, बुथ अध्यक्ष गोरधन खटीक, सुरेश कुमावत, छगन भोई, शांतीलाल गाडरी व किशन रेगर थे।
इस अवसर पर महिपालसिंह, राजेन्द्र्रसिंह, शिवप्रकाश वैष्णव, प्रहलादसिंह, दुर्गासिंह, शंकर अहीर, शंभु अहीर, मुकेश सोमानी, किशन जाट, राजु खटीक, चुन्नीलाल भोई, मांगीलाल भोई, कैलाश चोखड़ा, रमेश भुत, रमेश शर्मा, शुभम सुखवाल, विनोद शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, ओम राठौड़, सुधीर वैष्णव, बद्रीलाल सालवी, चंद्रेश चतुर्वेदी, जगदीश जाट, मुरली शर्मा, ओम शर्मा, रामप्रसाद पुरोहित, शंभुलाल जाट, भेरूलाल पुरोहित, नारायण बंजारा, मुरली कुमावत, नाथु कुमावत, प्रभु कुम्हार, शराफत हुसैन, अल्लानुर मंसुरी, युनुस पेंटर, शब्बीर भाई, रजत न्याती, किशन कुमावत, दिनेश जैन, सत्यनारायण सेन, यशवंत यति, रामप्रसाद खटीक, प्रेम भोई, बंशी भोई, हंसराज सोनी, मनीष जैन, लालुराम भोई, हेमराज भोई, सुनील गंधर्व, नारायण मेनारिया सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता उपस्थित थे।
What's Your Reaction?