भगवान देवनारायण हम सब के अराध्य देव है
चित्तौडगढ श्री देवनारायण भगवान सार्वजनिक न्यास की ओर से देवनारायण मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथित के तौर पर भाजपा नगर अध्यक्ष साागर सोनी मौजूद रहे ।
चित्तौडगढ श्री देवनारायण भगवान सार्वजनिक न्यास की ओर से देवनारायण मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथित के तौर पर भाजपा नगर अध्यक्ष साागर सोनी मौजूद रहे । इस मौके पर सागर सोनी को गुर्जर समाज की ओर से स्वागत किया गया। इस मौके पर सागर सोनी ने कहा कि भगवान देवनारायण हम सब के अराध्य देव है उन्होंने कहा कि मेलों से हमारी संस्कृति के बारे में नई पीढी को जानकारी मिली है इसलिए इस तरह के मेले हमारी नई पीढी को नई दिशा का भी ज्ञान देते है इस लिए इस तरह के मेलों का आयासेजन होते रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि मुझे आज जो समाज की ओर से यहां पर बुलाया गया है वह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उक्त कार्यक्रम में नगर महामंत्री एंव स्थानीय पार्षद छोटू सिंह शेखावत नगर उपाध्यक्ष हरीश गुरनानी तथा समिति के पदाधिकारी आम जन की उपस्तिथि रहे ।
What's Your Reaction?