लोकसभा चुनाव चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामीण मंडल कार्यकर्ता की बैठक
चित्तौड़गढ़ कांग्रेस प्रत्याशी किसान केसरी आंजना के 4 अप्रैल को नामांकन एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओ की मौजूदगी में आशीर्वाद महारैली को सफल बनाने के लिए पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मंडल की बैठके लेकर आयोजन को सफल बनाने का आव्हान किया।
चित्तौड़गढ़ कांग्रेस प्रत्याशी किसान केसरी आंजना के 4 अप्रैल को नामांकन एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओ की मौजूदगी में आशीर्वाद महारैली को सफल बनाने के लिए पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मंडल की बैठके लेकर आयोजन को सफल बनाने का आव्हान किया।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की 4 अप्रैल को ईनाणी सिटी सेंटर पर आयोजित जन आशीर्वाद महासभा में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी तादाद में पहुंचे उसके लिए पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत लगातार नामांकन एवं जनसभा को सफल बनाने हेतु मंडल पर जाकर बैठकें ले रहे है इस क्रम में उन्होंने मंडल घोसुंडा, पांडोली, भदेसर, अरनियापंथ, सावा, विजयपुर, बस्सी पहुंचकर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित कर बड़ी संख्या में जनसभा को सफल बनाने का आव्हान कर कहा लोकसभा चुनाव मे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याक्षी उदयलाल आंजना 04 अप्रैल 2024, गुरुवार को चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन प्रस्तुत करेंगे। नामांकन से पूर्व प्रातः10:15 बजे चित्तौड़गढ़ शहर में महाराणा प्रताप सेतु (नई पुलिया) के समीप स्थित ईनाणी सिटी सेंटर पर जन आशीर्वाद महासभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सम्मिलित होंगे एवं ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करेंगे जनसभा समाप्ति के पश्चात आंजना एतिहासिक जन समूह सहित महारैली के रूप में चित्तौड़गढ़ शहर के प्रमुख मार्गो अप्सरा टॉकीज, सीकेएसबी बैंक, पुरानी पुलिया, रोड़वेज बस स्टैंड से होते हुए चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच सभी प्रमुख जनप्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति में अपना नामांकन प्रस्तुत करेंगे जिसमे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निश्चित समय पर पहुंचे।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष आजाद पालीवाल, मोहन सिंह भाटी, महावीर सिंह डेलवास, अर्जुन रायका, कालूलाल जाट, राजदीप सिंह राणावत, दिनेश सोनी सरपंचगण, पंचायत समिति सदस्यगण, पंचायत अध्यक्षगण सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?