स्थानीय विधायक ने पुराने कार्य के पत्थर लगाने के अलावा कोई कार्य नहीं किया जाड़ावत
Local MLA did not do any work except laying stones of old work Jadawat

जाड़ावत ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया
जाड़ावत ने कहा में अगला चुनाव नहीं लडूंगा चौथी बार गहलोत सरकार रिपीट होगी
चितौड़गढ़। चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शनिवार को विधानसभा के विभिन्न गांवों में जन संपर्क कर 2 मंडल की बैठक में विकास के आधार पर लोगों से वोट देने की अपील की। इस दौरान जाड़ावत ने कहा कि उन्होंने चुनाव हारने के बाद भी पूरी ईमानदारी के साथ जनता की सेवा की और अनेक विकास के कार्य कराए। उन्होंने कहा कि पिछली बार मुझे 85000 वोट मिले थे, उनका कर्ज चुकाने के लिए जो भी मेरे पास आया, मैंने उसकी निस्वार्थ सेवा और मदद की। मैंने क्षेत्र की जनता से किसी भी काम के कोई पैसे नहीं लिए। उन्होंने कहा कि आमतौर पर नेताओं पर इस तरह के आरोप लगते रहते हैं, लेकिन मैं इन सब से दूर रहा। जाड़ावत ने कहा कि आपके आशीर्वाद से विधायक बनने के बाद भी मुझसे इस तरह की कोई भी शिकायत नहीं मिलेगी। जाड़ावत दमदमा, सिरड़ी, आछोड़ा, सुरजना, भीमेश्वर सांवरिया जी में विजयपुर मंडल बैठक, सामुदायिक भवन बल्दरखा में बस्सी मंडल बैठक, रामचौक, नेतावलगढ़ पाछली, नेतावल खेड़ा, राजपुरिया, एराल, लक्ष्मीपुरा बराडा में जनसंपर्क किया अलग अलग स्थानों पर 100 से ज्यादा यूवाओ ने भाजपा पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
उन्होंने कहा कि पिछले 2 बार के विधायक के कामों को लेकर कहा की मैं क्या टिप्पणी करू जनता सब जानती है , फिर भी भाजपा के विधायक ने खुले बरामदे में नेम प्लेट लगाने के अलावा और कोई कार्य नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मेरे प्रयासों से राजस्थान सरकार के मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ में हजारों करोड़ के विकास कार्य किए भाजपा के झुमले वाले लोग भी आयेगे उनसे दूरी बनाकर रखना हर बूथ को जीतने का लक्ष्य लेकर कमर कस ले विधायक चंद्रभान पर कटाक्ष करते हुए कहा की बैंक भी जिनकी सिविल सही होती है उनको ऋण देती है वैसा भी पार्टी में होता है पार्टी में सिविल खराब होने से कटा स्थानीय विधायक का टिकट बिना दल के लोगो का कोई वजूद नहीं है।
इस दौरान अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि, राजस्थान सरकार ने अपनी जनहितैषी नीतियों के चलते लोगों का भरोसा जीता है। राज्य में हर वर्ग के लोग, चाहे वो किसान हो युवा हो या महिलाएं सभी के लिए सरकार ने काम किया, जनहितैषी नीतियों के चलते सरकार ने लोगों का भरोसा जीता। प्रदेश सरकार ने उद्योग और व्यापार के लिए अनुकूल माहौल बनाया क्षेत्र को बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताएं पूरी की है। वहीं चुनाव जीतने पर युवाओ रोजगार की कड़ी से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त करेगे प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की पूर्व जिला उप प्रमुख जनक सिंह बस्सी विधानसभा चुनाव प्रभारी नगेंद्र सिंह राठौड़ ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी मंडल दिनेश सोनी सहित सरपंचगण जनप्रतिनिधिगण पदाधिकारीगण कार्यकर्तागण के साथ आमजन से जनसंपर्क किया।
What's Your Reaction?






