जीओ और जीने दो , सबका प्यार सबकी सेवा
गंगरार "जीओ और जीने दो , सबका प्यार सबकी सेवा" उक्त विचार महावीर इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव वीर अशोक गोयल ने रविवार को समता वाटिका में स्थानीय महावीर इंटरनेशनल की शाखा के शपथग्रहण के अवसर पर अतिथियों द्वारा भगवान महावीर के दीप प्रज्ज्वलन व पूजा अर्चना के बाद आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।

गंगरार "जीओ और जीने दो , सबका प्यार सबकी सेवा" उक्त विचार महावीर इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव वीर अशोक गोयल ने रविवार को समता वाटिका में स्थानीय महावीर इंटरनेशनल की शाखा के शपथग्रहण के अवसर पर अतिथियों द्वारा भगवान महावीर के दीप प्रज्ज्वलन व पूजा अर्चना के बाद आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने महावीर इंटरनेशनल की अवधारणा व देश विदेश में कार्यरत विभिन्न शाखाओं की उपलब्धियो, उद्देश्यों व महावीर इंटरनेशनल की भावी योजनाओं व रचनात्मक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भेदभाव के संकीर्ण दृष्टिकोण से ऊपर उठकर सस्नेह-निस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान करना साथ ही गरीबी के सामाजिक व आर्थिक स्तर को सुधारते हुए जिओ और जीने दो तथा सबका प्यार सबकी सेवा के मूल आदर्श के विस्तार से मानवता के नैतिक व आध्यात्मिक गुणों की ज्योति जलाना ही महावीर इंटरनेशनल के मुख्य उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने तथा प्रचार करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव अशोक गोयल ने इस अवसर पर गंगरार महावीर इंटरनेशनल शाखा के नवनियुक्त अध्यक्ष व समाजसेवी कोमल सिंह मोदी, मुख्य संरक्षक समाज सेवी व पूर्व पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय, सचिव मधुसूदन शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक कुमार कोचिटा, कोषाध्यक्ष सागर मल सुराणा सहित चालीस सदस्यों व कार्यकारिणी को "सभी को प्यार सभी को सेवा" "जिओ और जीने दो"के आदर्श व उद्देश्यो के प्रति समर्पित भाव से मर्यादा पूर्वक दायित्व निर्वहन की शपथ दिलाते हुए। मुख्य अतिथि गोयल व अन्य उपस्थित अतिथियों ने सदस्यों व कार्यकारिणी पदाधिकारियों को बैज प्रदान कर बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोयल ने मुख्य संरक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय, अध्यक्ष कोमल सिंह मोदी, कोषाध्यक्ष सागर मल सुराणा, सचिव मधुसूदन शर्मा सहित सदस्यों व कार्यकारिणी को नवगठित महावीर इंटरनेशनल शाखा का प्रमाणपत्र भी प्रदान किया। स्वागत उद्बोधन मे गंगरार शाखा के उपाध्यक्ष अशोक कुमार कोचिटा ने पवनसुत गोपाल गौशाला तथा कबूतरों के लिए दाना पानी की व्यवस्था तथा कोराना काल में समाजसेवी ओमप्रकाश उपाध्याय तथा ब्रह्म समाज के तत्वावधान में किये गये भोजन पैकेट के वितरण की जानकारी दी। समाजसेवी व विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में नवगठित महावीर इंटरनेशनल शाखा के स्थानीय अध्यक्ष की कोमल सिंह मोदी की कार्यशैली, समाज सेवा में त्याग, रुचि व समर्पण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोमल सिंह मोदी के नेतृत्व में परोपकार व पुण्य के कार्यों में स्थानीय शाखा द्वारा अग्रणी रह नये आयाम स्थापित हो सकेंगे। आभार की रस्म नवनियुक्त अध्यक्ष कोमल सिंह मोदी ने अदा करते हुए कहा कि वे महावीर इंटरनेशनल के उद्देश्य व विधान के अनुसार सभी को साथ लेकर दायित्व निर्वहन करते हुए अपेक्षाओं पर खरा उतरने का समर्पित भाव से प्रयासरत रहेंगे। समारोह का संचालन नवनियुक्त सचिव मधुसूदन शर्मा ने किया। समारोह में वीरा श्री मंजू पोखरना अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन तीन , वीराश्री सरोज ढेलावत अन्तर्राष्ट्रीय सचिव रीजन तीन, महावीर इंटरनेशनल के वरिष्ठ सदस्य व समाजसेवी अमर कण्ठ उपाध्याय, स्थानीय कोषाध्यक्ष सागर मल सुराणा,चेयरमेन जोन चित्तौड़गढ़ वीर श्री चांदमल बोकड़िया, जोन सैक्रेटरी प्रवीण जैन चित्तौड़गढ़ व प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह राणावत ने भी बतोर विशिष्ट अतिथि समारोह को सम्बोधित किया। समारोह में अतिथियों का स्वागत जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष हुक्मीचंद लोढ़ा, हस्तीमल सुराणा, माहेश्वरी समाज के पूर्व अध्यक्ष योगेश जागेटिया, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष गोपाल लाल पंचारिया, भगवान लाल बिलवाल, भगवान लाल सालवी, युवाध्यक्ष सुनिल कुमार लोढा, सागर मल सुराणा , पियूष राठी, प्रवीण कुमार कोठारी, हितेश सुराणा , सुशील कुमार कोचिटा, बालमुकुंद मून्दडा, बनवारी लाल सोनी, अनिल कुमार व्यास, सुजान मल सुराणा, फतह लाल आंचलिया, सुजान मल लोढ़ा, चांदमल कोठारी, सुनिल कोठारी, हरीश व दीपक सुराणा, राजेन्द्र कुमार खोईवाल, लक्ष्मण अहिर, कपिल मोदी, रमेश चंद्र मोदी ने अतिथियो को माल्यार्पण कर, मेवाड़ी पगड़ीधारी करा व ऊपरना पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया वही दूसरी ओर मंजू पोखरना व सरोज ढेलावत, प्रीति खेरोदिया, आदि अतिथियों का शाल ओढा, ऊपरना पहना व माल्यार्पण कर पूर्व सरपंच उषा मोदी, ललिता सुराणा, कुसुम देवी, अभिलाषा सुराणा ने स्वागत अभिनन्दन किया। समारोह का प्रारंभ "भावना दिन रात मेरी, सब सुखी संसार हो"प्रार्थना से हुआ जबकि समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर कान्ति लाल दक, हेमन्त कोठारी, कैलाश गिरी गोस्वामी, राघव चन्द्र व लोकेश जायसवाल छोटी सादड़ी, बसन्ति लाल मेहता, रतन लाल हींगड, आर एल मारु, सहित नगर के क ई गणमान्य जन उपस्थित थे। अन्त में नवनियुक्त अध्यक्ष कोमल सिंह मोदी द्वारा स्नेह भोज भी रखा गया।
What's Your Reaction?






