कृपलानी राजस्थान विधानसभा की प्राक्कलन समिति 'ख' के सभापति मनोनित
Kripalani nominated Chairman of Estimates Committee 'B' of Rajasthan Legislative Assembly
निम्बाहेड़ा। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोलहवीं राजस्थान विधानसभा की जन लेखा सहित चार समितियों का गठन किया है। जिनमें जन लेखा समिति, प्राक्कलन समिति 'क', प्राक्कलन समिति 'ख' और राजकीय उपक्रम समिति में सभापति एवं सदस्यों को नियुक्त किया है।
राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कायत्र्न संचालन संबंधी नियमावली के नियम 183 (1) के अंतर्गत गठित प्राक्कलन समिति ख के सभापति के रूप में निम्बाहेड़ा विधायक एवं पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी को नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में प्राक्कलन समिति 'ख' में सभापति कृपलानी सहित 14 सदस्यीय समिति में बाबूलाल राठौड़, शंकर सिंह रावत, जगत सिंह, अमृतलाल मीणा, भैराराम चौधरी (सियोल), जब्बर सिंह सांखला, अरुण चौधरी, गोविन्द सिंह डोटासरा, बृजेन्द्र सिंह ओला, समरजीत सिंह, रामकेश, श्रीमती शोभारानी कुशवाह एवं राजकुमार रौत को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
विधायक कृपलानी के प्राक्कलन समिति 'ख' के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत होने पर स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए कृपलानी को शुभकामनाएं दी तथा विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
What's Your Reaction?