मंच पर नाम नहीं देख मंच से नीचे उतरे कृपलानी और मीणा
उदयपुर चित्तौड़गढ़ मंच पर लगी कुर्सियों पर जब निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी और सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा ने नाम नहीं देखा तो नाराज हो गए। इसके बाद दोनों मंच से उतर कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बैठ गए।
उदयपुर के भुवाणा में आयोजित भाजपा की बैठक में नाराज हुए भाजपा के विधायक
उदयपुर चित्तौड़गढ़ मंच पर लगी कुर्सियों पर जब निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी और सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा ने नाम नहीं देखा तो नाराज हो गए। इसके बाद दोनों मंच से उतर कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बैठ गए।
दरअसल, मंगलवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में बैठक उदयपुर के भुवाणा स्थित ओपेरा गार्डन में रखी गई थी। इसमें उदयपुर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट के क्लस्टर को लेकर मीटिंग थी। हालांकि आधे घंटे की मान मनुहार के बाद दोनों विधायक माने और उन्हें मंच पर बैठाया गया ।
गुस्से से मंच से उतरे पूर्व मंत्री व विधायक, मीणा बोले- हमारा नाम नहीं तो हम क्यों आए । सीएम भजनलाल शर्मा करीब 4 बजे इस बैठक में पहुंचे। इससे पूर्व दोपहर करीब तीन बजे पूर्व मंत्री व निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी और सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा मंच पर पहुंचे। दोनों नेता मंच पर जब पहुंचे तो कुर्सियों पर दोनों का नाम नहीं था। ये देख नाराज हो गए और गुस्से से मंच से उतर कार्यकर्ताओं के बीच चले गए। इधर, मीणा ने भी जब कुर्सी पर अपना नाम नहीं देखा तो वे भी गुस्सा होकर मंच से उतर गए और कार्यकर्ताओं के बीच आकर बैठ गए। कृपलानी बोले- 'वे तो कार्यकर्ताओं के बीच ही बैठेंगे। वहीं मीणा गुस्से में बोले- 'जब हमारा नाम ही नहीं तो हम क्यों आए'।
आधे घंटे तक चलती रही मान-मनुहार
इधर, उदयपुर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, भाजपा नेता प्रमोद सामर और उदयपुर शहर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश भट्ट को इस बारे में पता चला तो वे कृपलानी और मीणा के पास पहुंचे। दोनों नेता कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बैठ गए और मंच पर बैठने से मना कर दिया। मीणा को भी मंच पर आने को कहा लेकिन वे नहीं माने। करीब आधे घंटे तक दोनों नेताओं से मान-मनुहार के बाद माने और मंच पर बैठे। वहीं पदाधिकारियों का कहना था कि मंच पर उनके नाम की कुर्सियां लगी थी लेकिन जब वे मंच पर आए तब तक वे कुर्सियां नहीं पहुंची। उन्हें लगा कि कुर्सी पर उनका नाम नहीं है, जबकि ऐसा नहीं था। इसी बात से नाराज होकर दोनों मंच से नीचे उतर गए थे।
What's Your Reaction?