एएसपी के घर के बाहर से चोरी हुई दोस्त की कार को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकाला
यह बात अलग है कि पिछले दिनों चित्तौडगढ शहर में कई वाहन चोरी हुए लेकिन पुलिस को चाोरों का सुराग तक नहीं लगा हालाकि कुछ वाहन चोर तो सीसीटीवी में भी कैद हुए और पुलिस ने उनके फोटेज भी निकाले लेकिन इसके बाद भी पुलिस को एक माह बाद भी चोरों का सुराग नहीं लगा
चित्तौडगढ एएसपी के घर के बाहर से चोरी हुई एएसपी के दोस्त की कार को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकाला साथ ही पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को नामजद किया है हालाकि पुलिस की पहुंच से इस मामले में चोर दूर है लेकिन पुलिस के लिए यह हर्ष का विषय है कि एएसपी के दोस्त की कार को आखिर बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है । यह बात अलग है कि पिछले दिनों चित्तौडगढ शहर में कई वाहन चोरी हुए लेकिन पुलिस को चाोरों का सुराग तक नहीं लगा हालाकि कुछ वाहन चोर तो सीसीटीवी में भी कैद हुए और पुलिस ने उनके फोटेज भी निकाले लेकिन इसके बाद भी पुलिस को एक माह बाद भी चोरों का सुराग नहीं लगा ।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया किगत आठ जून को को प्रार्थी मुकेश सिंह पुत्र जगदीश चौहान निवासी आटूण थाना पुर जिला भीलवाडा ने एक रिपोर्ट पेश की कि उसकी बेलेनो कार से वह मैं सुबह भीलवाडा से उसके ससुराल बस्सी के लिये रवाना हुआ। ससुराल में मिलकर वापिस मेरे दोस्त मुकेश सांखला एडिशनल एसण्पीण् से मिलने के लिये चितौड़गढ़ आया व उनके निवास भीलवाड़ा रोड़ जिन्दल मार्बल के सामने हिन्दुस्तान डिजल्स के पास टीनशेड के नीचे 11 बजे कार खड़ी कर लॉक कर अपने दोस्त मुकेश सांखला से मिलने के लिये फ्लैट में चला गया। समय करीब 4 बजे भीलवाड़ा जाने के लिये वापिस कार के पास आया जहॉ पर कार खड़ी कीए तो वहॉ पर मुझे मेरी कार नही मिली। आसपास कार की तलाश की मगर कार का कोई पता नही चला। पुलिस ने चोरी का मामला दर्जग् कर चोरों की तलाश शुरू कर दी
उक्त चोरी हुई कार के खुलासे के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यमुख्यालयद्ध चितौड़गढ परबत सिंहए उप अधीक्षक वृत चितौड़गढ़ तेज कुमार पाठक के निर्देशन व संजीव स्वामी थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली चितौड़गढ़ के नेतृत्व में घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम व तकनीकी टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य जुटाकर वाहन चोरी करने वाले अभियुक्तगणों पूरण गुर्जर व राहुल मीणा निवासियान माताजी की पाण्डोली थाना चन्देरिया की पहचान करा नामजद कराये उस के बाद थाना सदर चित्तौडगढ के जाप्ते व कोतवाली चित्तौडगढ एवं साइबर सैल के जाप्ते के साथ नामजद किये मुल्जिमो के सदिग्ध ठिकानों पर दबिसे दी गई। व लगातार चोरों का तकनीकी तरीके से पीछा किया गया जिस पर लगातार पीछा होने से अभियुक्तो ने चोरी हुई बेलेनो कार को मादंलदा थाना चन्देरिया के आसपास जंगल में लावारिस अवस्था में छोड़कर पहाडियों पर भाग जाने से और रात्री का समय होने से मुल्जिम पकड में नही आये जिस पर छोड कर गये चोरी की कार को जप्त किया गया। अभियुक्तगणों की तलाश जारी है।
What's Your Reaction?