भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित
चितौड़गढ़ भारत विकास परिषद् शाखा द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता महेश भवन कुम्भा नगर में आयोजित किया गया ।इस समारोह में महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्नौज, महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर, राजकीय पूरषार्थी उच्च माध्यमिक विद्यालय , सेन्ट्रल ऐकेडमी सिनियर सेकेण्डरी स्कूल सेंती, हिंद जिंक सिनियर सेकेण्डरी स्कूल जिंक नगर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेंती, विशाल एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी नगर, मेजर नटवर सिंह शक्तावत उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेतावलगढ पांछली,उज्ज्वल पब्लिक सिनियर सेकेण्डरी स्कूल नगर पालिका, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डगला का खेड़ा ,ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया। प्रत्येक विधालय से स्कूल स्तर पर आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग के प्रथम व द्वितीय तथा कनिष्ठ वर्ग के प्रथम व द्वितीय आने वाले छात्र छात्राओं की क्वीज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें विजय गुप्ता , हरीश न्याती ने क्वीज प्रश्नोत्तरी की निर्णायक भूमिका निभाई गई। इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग प्रथम स्थान पर उज्ज्वल पब्लिक सिनियर सेकेण्डरी स्कूल नगर पालिका कॉलोनी,व द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेंती रहे। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन एवम् द्वितीय स्थान पर हिंद जिंक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जिंक नगर रही है।अध्यक्ष नवीन वर्डिया ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान कि गई दोनों वर्ग को दोनों विध्यार्थीयों को व्यक्तिगत मोमेंटो प्रदान किये । इसके साथ भाग लेने कुल 20 स्कूलों में आयोजित प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग व कनिष्ठ वर्ग के प्रथम व द्वितीय को भी प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान किए गये।इस कार्य हेतु सचिव मनोहर मुंदड़ा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार जोशी, आशा वर्डिया, प्रकल्प प्रभारी के डी मंहत,बृजेश मोदानी, श्रीकांत शर्मा,रमेश ईनाणी,फतह सिंह देवपुरा, सत्य नारायण काबरा, पुष्पा काबरा, सुरेश चंद्र काबरा , राजेश पगारिया ने सहयोग प्रदान किया गया। कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार जोशी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु निर्णायको, सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। दोनों टीमों को 14. को प्रांतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भारत विकास परिषद चितौड़गढ़ शाखा द्वारा उदयपुर ले जाया जाएगा।
What's Your Reaction?