खुशी लेगी दीक्षा वरघोडा निकाला किया अभिनन्दन
चित्तौडगढ़ । श्रमण संघीय आचार्य सम्राट शिव मुनि के आज्ञानूवती उप प्रवर्तनी कान्ता मा सा आदि ठाणा चार के सानिध्य में खातर महल में चित्तौड़ की बेटी वेरागन बहन खुशी मेहता की दीक्षा होने जा रही है ,दीक्षाथी बहन के सम्मान में श्रमण संघ द्वारा वरघोड़ा एवं अभिनंदन कार्यक्रम हुआ , जिसमे सभी संघों के पदाधिकारियों के साथ समस्त जैन समाज के पुरुष और महिलाए शामिल थी
वरघोड़ा एवं अभिनंदन कार्यक्रम
चित्तौडगढ़ । श्रमण संघीय आचार्य सम्राट शिव मुनि के आज्ञानूवती उप प्रवर्तनी कान्ता मा सा आदि ठाणा चार के सानिध्य में खातर महल में चित्तौड़ की बेटी वेरागन बहन खुशी मेहता की दीक्षा होने जा रही है ,दीक्षाथी बहन के सम्मान में श्रमण संघ द्वारा वरघोड़ा एवं अभिनंदन कार्यक्रम हुआ , जिसमे सभी संघों के पदाधिकारियों के साथ समस्त जैन समाज के पुरुष और महिलाए शामिल थी
संघ अध्यक्ष किरण डांगी ने स्वागत उद्बोधन दिया बाद में सभी जैन संघों और संस्थाओं द्वारा बहुमांन किया गया कार्यक्रम के बाद दिवाकर महिला परिषद द्वारा चोबीसी का आयोजन रखा गया उसके बाद धार्मिक गीत अगुरबाला भकड़तिया नगीना महता पदमा पगारिया ने मगल गीत प्रस्तुत किए श्री चंदन बाला मंडल अध्यक्ष सुमित्रा पामेचा श्री जैन दिवाकर महिला परिषद दिलखुश खेरोदिया चित्तौड़ सेंथि द्वारा गीतिका प्रस्तुत की श्री कमल गौ सेवा से संगीता चिप्पड़ मीना बाफना इंदू बाफना ने भजन प्रस्तुत किया ।
श्रमण संघ अध्यक्ष किरण डांगी के अनुसार नारायण लाल खटोड़ आरएल मारू आदित्य सेठिया संवार मल बोलिया मनसुख लाल पटवारी ने विचार रखे स्वागत में श्रमण संघ श्री अध्यक्ष किरण डांगी जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक सांवर मल बोरिया श्री संघ साधु मार्गी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष रोशन लोढ़ा श्रीशांत क्रांत संघ के अध्यक्ष सुरेश लोढ़ा ओसवाल संघ के अध्यक्ष आदित्य सेठिया मीरा नगर संघ लक्ष्मी लाल लोढ़ा सेंथि संघ श्री अंबेश सेवा समिति अध्यक्ष सुरेश डांगी श्रमण संघ सेती अध्यक्ष लक्ष्मी लाल चंडालिया श्री जैन दिवाकर संगठन समिति अध्यक्ष राजेश सेठिया चित्तौड़गढ़ श्री जैन दिवाकर महिला परिषद अध्यक्ष अंगूर बाला भड़कतिया श्री जैन दिवाकर युवा संगठन के अध्यक्ष अपूल चिप्पड़ आदि संगठनों के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित थे ।
वरिष्ठ श्रावक पूर्व श्रमण संघ अध्यक्ष मनसुख पटवारी सुरेश महता पूर्व मंत्री अजित नाहर सुनील बोहरा पारस डांगी राकेश सेठिया अर्पित बोहरा राकेश महता सुनील सिपानी संपत डांगी गौतम डांगी ऋषभ सुराना नरेश भड़कतियां प्रदीप बाबेल प्रदीप भड़कतिया महिलाओ में मंत्री नगीना महता ने वेरागन बहिन की जीवनी पर प्रकाश डाला सीमा सिपानी अनिता बाबेल अनीता भड़कतिया संगीता तरावत नीमा मेहता खुशबू बोहरा इंदु बाफना रेखा सिंघवी शशि सुराना ने व्यवस्थाएं संभाली संचालन ऋषभ सुराना ने किया मांगलिक पाठ आरएल मारू ने सुनाया कार्यक्रम पश्चात यात्रा संयोजक राजेश सेठिया ने सभी का आभार जताया।
What's Your Reaction?