पुठोली सनातन धर्म प्रमियों द्वारा कांवड़ यात्रा का आयोजन
पुठोली के नई आबादी से सभी सनातन धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा सुबह 5:00 बजे प्रभात फेरी डीजे के साथ निकाली गई। जिसमें बड़े बुजुर्ग, महिलाएं, युवाओं सहित बड़ी संख्या में पुठोली से लेकर चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित मुख कुंड तक डीजे और अपनी-अपनी कावड़ लेकर पहुंचे
पुठोली श्रावण शुक्ल सप्तमी 12 अगस्त 2024 को पुठोली सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जानकारी अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें पुठोली के नई आबादी से सभी सनातन धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा सुबह 5:00 बजे प्रभात फेरी डीजे के साथ निकाली गई। जिसमें बड़े बुजुर्ग, महिलाएं, युवाओं सहित बड़ी संख्या में पुठोली से लेकर चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित मुख कुंड तक डीजे और अपनी-अपनी कावड़ लेकर पहुंचे वहां से जल भरकर सभी भक्त प्रेमी झूमते नाचते गाते दुर्ग, चित्तौड़गढ़ शहर, मुख्य चौराहे से होते हुए, चन्देरिया के मुख्य मार्गों होते हुए लगभग 1:00 बजे पुठोली गांव पहुंचे और यहां पर सभी शिवालयों में जो कावड़ से जल लाए उससे महादेव भोलेनाथ का अभिषेक किया और बड़े धूमधाम के साथ नाचते हुए एक के बाद एक सभी देवालय पहुंचे और सभी भक्तजनों के किए प्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें साबूदाने की खीर प्रसाद वितरण किया गया। सभी भक्तजन ओर आमजन ने खीर का प्रसाद आनंद लेते हुए अपने घरों की ओर प्रस्थान किया।
What's Your Reaction?