काली पट्टी बांध अर्द्धनग्न धरना-प्रदर्शन जारी
चित्तौडगढ राजीव गांधी युवा मित्रों का बहाली की मांग को लेकर शहीद स्मारक जयपुर पर काली पट्टी बांध अर्द्धनग्न धरना-प्रदर्शन जारी है।
चित्तौडगढ राजीव गांधी युवा मित्रों का बहाली की मांग को लेकर शहीद स्मारक जयपुर पर काली पट्टी बांध अर्द्धनग्न धरना-प्रदर्शन जारी है।
भदेसर ब्लाॅक अध्यक्ष इनुश मोहम्मद शेख ने बताया की राजीव गांधी युवा मित्र द्वारा केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित योग्यजन को योजनाओ का लाभ दिलवाने का काम करते थे। भजनलाल सरकार ने इस कार्यक्रम को समाप्त कर दिया जिससे 5000 युवा मित्र बेरोजगार हो गये। आक्रोशित राजीव गांधी युवा मित्र 25 दिसम्बर से अनशन पर बैठ गये। जिला अध्यक्ष बालकिशन ने बताया कि विधानसभा में विपक्ष एवं निर्दलीय विधायकों द्वारा बहाली को लेकर भजनलाल सरकार को सवाल पुछे गये लेकिन इन सवालों के जवाब तक नहीं दिये गये इससे आक्रोशित होकर युवा मित्र ने काली पट्टी बांध अर्द्धनग्न होकर शांतिपूर्ण धरना प्रर्दशन किया गया अगर सरकार बहाली नहीं करती है तो धरना अब पुरे प्रदेश में किया जायेगा। कड़ाके की सर्दी मे इन युवा मित्र की कोई सुध लेने वाला नहीं। युवा मित्र सरकार से खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं और जब तक बहाली नहीं की जाती युवा मित्र आमरण अनशन पर बेठे रहेंगे। चित्तौड़गढ़ जिले सहित 32 जिलों से हजारों की तादाद में युवा मित्र धरना स्थल पर विद्यमान है। चित्तौड़गढ़ जिले से जिला अध्यक्ष बालकिशन,शुभम,सुरेश, हरीश, जमनालाल,रतन लाल,संजय, राजेंद्र कुमार, मुकेश, कुश ओड, कैलाश चन्द्र,गिरीराज,भरत,मोहन,कृष्णा,अंजुम खान,जगदीश एवं जिले के युवा मित्र आदी मौजूद थे
What's Your Reaction?