राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनना तय जोशी
राजस्थान में इस बार डबल इंजन की सरकार बनना तय है। भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी सुधीर जैन ने बताया कि उक्त विचार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को बड़ीसादड़ी में झाला मन्ना सर्कल पर बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गौतम दक की नामांकन रैली से पूर्व आयोजित आमसभा में व्यक्त किये।
चित्तौडगढ राजस्थान में इस बार डबल इंजन की सरकार बनना तय है। भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी सुधीर जैन ने बताया कि उक्त विचार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को बड़ीसादड़ी में झाला मन्ना सर्कल पर बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गौतम दक की नामांकन रैली से पूर्व आयोजित आमसभा में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने शांतिप्रिय राज्य को तालिबान बनाने की कोशिश की है और अनेक मन्दिर तोडे डूंगला में भी मंदिर तोड़कर जनभावना को आहत किया। हमे मन्दिर तोड़ने वाली नही मन्दिर निर्माण कराने वाली सरकार लानी है।उन्होंने आरोप लगाया कि 2018 में झूठे वादे कर सरकार बना ली लेकिन इस सरकार ने बेरोजगारी भत्ता नही दिया, कर्जे माफ नही किये बिजली के बिल माफ नही किये। 19 बार पेपर लीक करके प्रदेश के बेरोजगार युवकों के साथ छलावा किया। तुष्टीकरण की सीमा पार कर सनातन धार्मिक कार्यक्रम के जुलूसों में डीजे बजाने, शोभायात्रा निकालने पर बार बार रोक लगाई । जय श्रीराम के नारे लगाने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने उपस्थित लोगों से हाथ खड़े करवाकर आव्किहान या कि हम सभी को
25 तारीख तक यह जोश बरकरार रखना । कांग्रेस पार्टी ने सनातन धर्म को गालियां देने का काम किया था ।हल्दीघाटी के युद्ध में हिंदुआ सूरज को बचाने के लिए इन्ही झाला मन्ना ने अपना सर कलम करा दिया। इस मेवाड़ को कभी पराधीन नहीं होने दिया । अबकी बार भाजपा सरकार फिर बार-बार भाजपा सरकार। खूब आक्रांता सनातन को कोई खत्म नहीं कर पाया। कांग्रेस के कुछ तथाकथित चंद लोग सनातन धर्म को हिंदुस्तान से क्या खत्म कर पाएंगे सनातन धर्म हमारे रग रग में बसा हुआ है, दिलो दिमाग में बसा हुआ है। सनातन को गाली देने वाले सुन लेना राजस्थान की जनता 25 तारीख को ई वी एम का बटन दबाकर ऐसा जवाब देगी की तुम्हारी वीडियो अभी सनातन सनातन को गालियां देना भूल जाओगे। राजस्थान में इस बार जो बयार चली है वो कांग्रेस को बुरी तरह हरा कर प्रदेश में कमल का फूल खिलाएगी।
मोदी सरकार ने हर व्यक्ति का बैंक खाता खुलवाया जिससे सहायता राशि, पेंशन, किसान सम्मान निधि की राशि सीधे उनके खातों में जमा की है जबकि कांग्रेस सरकार में इसके विपरीत नाम किसी ओर के ओर भुगतान किसी ओर को दिया जाता रहा है। जोशी ने कहा कि चुनाव नही होकर यह धर्मयुद्ध है। टिकिट मांगने का हक सभी कार्यकर्ताओं का है पर जिसको टिकिट दिया जा सकता है पार्टी ने सामूहिक रूप से निर्णय कर जिसको टिकिट दिया उसको जीता कर लाना चाहिए । उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से हाथ खड़े करवाकर गौतम दक को जीता कर लाने का संकल्प कराया।
सीपी जोशी ने कहा कि ज नता को सिर्फ मोदी गारंटी पर भरोसा है जिन्होंने जो कहा कर दिखाया। गरीबों को आवास योजना में पक्का घर, हर घर में शौचालय, उज्ज्वला योजना में सिलेंडर, हर आदमी के बैंक में खाता खोला, मनरेगा का पैसा सीधा खाते में भेजने का काम, गरीब के इलाज आयुष्मान योजना शुरू की। वह भी अपने पूरे कार्यकाल में। प्रदेश कांग्रेस सरकार की तरह सिर्फ चुनावों के समय गारंटियां नहीं दी। हमेशा काम करके दिखाया है।
अवसर पर कर्नाटक से राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने भी छलावे में आकर कांग्रेस की सरकार बनवा दी और इनके कारनामे देखकर तुष्टीकरण की नीति देखकर अब पछता रही है ।उन्होंने चुनाव के बाद अपने सांसद मद से बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की ।भाजपा प्रत्याशी गौतम दक ने कहा कि 2013 से 2018 में जो विकास के कार्य करवाये थे उससे चार गुना विकास इस बार कराए जाएंगे।उन्होंने पिछले कार्यकाल में बड़ीसादड़ी में जो सरकारी कॉलेज खुलवाया उसके विकास को कांग्रेस सरकार ने अवरुद्ध किया और जिस हालत में हम छोड़कर गए उसमें एक ईंट भी नही लगाई और विद्यार्थियों को खुले में बैठकर अध्ययन करना पड़ रहा है।सभा के बाद जुलूस के रूप में कानोड़ दरवाजा तक जाकर नेताओ को विदा किया। सभा मे भाजपा जिलाध्यक्ष मिठूलाल जाट, पूर्व जिला प्रमुख भेरूसिंह चौहान, रतनलाल गाडरी, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कंठालिया, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष शंभूलाल मेनारिया, कमलेश पुरोहित, छगनलाल सिसोदिया, प्रधान नंदलाल मेनारिया, उप प्रधान रामचन्द्र जोशी, नगर भाजपा अध्यक्ष धनपाल मेहता, पुष्कर माली ने भी सम्बोधित किया।
What's Your Reaction?