जिला कलेक्टर अगस्त में करेंगे 4 रात्रि चौपाल
जिला कलेक्टर अगस्त में करेंगे 4 रात्रि चौपाल

जिला कलक्टर अगस्त माह में जिले के अलग अलग उपखण्ड में करेंगे रात्रि चौपाल
चित्तौड़गढ़,। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में अगस्त माह में अलग-अलग उपखण्ड के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू. अ.) सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि 01 अगस्त (गुरुवार) को गंगरार उपखण्ड के बोरदा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 8 अगस्त को पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत धनेतकला, 22 अगस्त को पंचायत समिति कपासन की ग्राम पंचायत मुंगाणा एवं 29 अगस्त को पंचायत समिति भैंसरोड़गढ़ की ग्राम पंचायत जावदा में रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी। जिसमे आमजन की समस्या सुन हाथो हाथ निस्तारण किया जाएगा
What's Your Reaction?






