जयंत वडारा ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा से चित्तौड़गढ़ जिले का नाम रोशन किया
Jayant Wadara once again brought glory to Chittorgarh district with his talent
चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा निवासी छात्र जयंत वडारा ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा से चित्तौड़गढ़ जिले का नाम रोशन किया है। दिल्ली के हंसराज कॉलेज में बी कॉम ऑनर्स तृतीय वर्ष में अध्ययनरत जयंत वडारा ने परीक्षा परिणाम में 9.378सी जी पी ए हासिल कर कॉलेज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है जयंत विद्यार्थी जीवन से ही होनहार छात्र रहा और सी बी एस सी वाणिज्य संकाय में जे के स्कूल निंबाहेड़ा मे अध्ययन करते हुए 97.60प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। जयंत ने आई पी सी सी में 32 वी रेंक ओर सी एफ ए प्रथम लेवल में 99 परसेंटाइल हासिल की थी।जयंत के पिता समरथ वडारा अनाज के व्यापारी हैं और माता मधु जैन महिला व बाल विकास विभाग में महिला पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जयंत ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ अपनी दोनों बड़ी बहनों को दिया है जो दोनों सी ए हैं। जयंत भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं
What's Your Reaction?