जैन संतों का लिया आशीर्वाद चातुर्मास में लिया भाग
जैन संतों का लिया आशीर्वाद चातुर्मास में लिया भाग
चित्तौड़गढ़। श्रमण संघ और श्री जैन दिवाकर संगठन समिति चित्तौड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रेक्षा महाराज के डूंगला मंगल प्रवेश पर भाग लिया जिसमे आगम रसिका प्रेक्षा महाराज ठाणा 4 के दर्शन कर धर्म लाभ लिया। प्रतिनिधि में पूर्व अध्यक्ष मनसुख पटवारी हस्तीमल चोरड़िया सुरेश मेहता प्रभुलाल भड़कतिया मंत्री गणपत डागलिया श्री जैन दिवाकर *संगठन समिति* चित्तौड़ के अध्यक्ष राजेश सेठिया पदम महता शीतल भड़कतिया कमल बोहरा आदि ने भाग लिया धर्मसभा में पूर्व अध्यक्ष हस्तीमल चोरड़िया मनसुख पटवारी *श्री जैन दिवाकर* *संगठन समिति के अध्यक्ष* राजेश सेठिया का *श्री संघ* डूंगला की और से माला शाल ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया
इसके साथ ही कमल मुनि गो शाला में विराजित *शांता कवर जी महाराज मंजू* जी महाराज की कुशलशेम पूछी साथ ही भादसोड़ा में विराजित उप प्रवर्तक कोमल मुनि और दिव्य प्रभा महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और सभी मुनि और साध्वियों का आशीर्वाद लिया और सभी के सुखद चतुर्मास की मंगल कामना की बधाई दी
What's Your Reaction?