जैन राजस्थान के प्रांतीय सहमंत्री मनोनीत
Jain nominated as Provincial Joint Secretary of Rajasthan

चित्तौड़गढ़ श्री आल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस की ज्ञानप्रकाश योजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश आनंद प्रकाश जैन की सहमति से राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र सेठिया ने सुधीर जैन को राजस्थान प्रांत का प्रांतीय सहमंत्री मनोनीत किया है । इससे पूर्व सुधीर जैन ,जैन कांफ्रेंस राजस्थान के प्रांतीय प्रचार प्रसार मंत्री और युवा शाखा के प्रांतीय महामंत्री रहे हैं और वर्तमान में श्री जैन दिवाकर संगठन समिति चित्तौड़गढ़ के मंत्री हैं। जैन के प्रांतीय सह मंत्री बनने पर श्रमण संघ अध्यक्ष किरण डांगी,मंत्री प्रदीप बाबेल,श्री जैन दिवाकर संगठन समिति अध्यक्ष राजेश सेठिया, कोषाध्यक्ष अनिल पटवारी सेती श्रीसंघ के नरेश भड़कतिया, विजय मालू, जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा की प्रांतीय कोषाध्यक्ष अंगूर बाला भड़कतिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रमिला बड़ाला,रेखा मेहता,प्रांतीय मंत्री सरोज नाहर,सीमा सिंघवी, श्री जैन दिवाकर महिला परिषद अध्यक्ष संगीता चिप्पड़ ,मंत्री स्मिता तरावत,सहित समाज जनों ने हर्ष व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






