जाड़ावत बोले, विकास नहीं दिखावा करना जानते है विधायक आक्या
चित्तौड़गढ़ राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने मुख्य अतिथि के रूप में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमलपुरा 7 करोड़ की लागत से निर्मित विकास कार्यों का उद्घाटन किया उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमलपुरा ग्रा.प. सेमलपुरा प.स. चित्तौड़गढ़ का उद्घाटन, राष्ट्रीय राजमार्ग से सुरजना तक सड़क निर्माण ग्रा.प. सेमलपुरा प.स. चित्तौड़गढ़ का उद्घाटन, सामुदायिक भवन सांवरिया मन्दिर सेमलपुरा ग्रा.प. सेमलपुरा प.स. चित्तौड़गढ़ का उद्घाटन, सीएसआर मद से निर्मित सामुदायिक भवन सेमलपुरा ग्रा.प. सेमलपुरा प.स. चित्तौड़गढ़ का उद्घाटन किया
चित्तौड़गढ़ का मेडिकल कॉलेज मेरा विजन था
चित्तौड़गढ़ राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने मुख्य अतिथि के रूप में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमलपुरा 7 करोड़ की लागत से निर्मित विकास कार्यों का उद्घाटन किया उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमलपुरा ग्रा.प. सेमलपुरा प.स. चित्तौड़गढ़ का उद्घाटन, राष्ट्रीय राजमार्ग से सुरजना तक सड़क निर्माण ग्रा.प. सेमलपुरा प.स. चित्तौड़गढ़ का उद्घाटन, सामुदायिक भवन सांवरिया मन्दिर सेमलपुरा ग्रा.प. सेमलपुरा प.स. चित्तौड़गढ़ का उद्घाटन, सीएसआर मद से निर्मित सामुदायिक भवन सेमलपुरा ग्रा.प. सेमलपुरा प.स. चित्तौड़गढ़ का उद्घाटन किया मोड़ के बालाजी से कार्यक्रम स्थल तक मुख्य अतिथि को टैक्टर में बैठाकर जगह जगह जेसीबी से पुष्प वर्षा कर बालाजी का गदा भेंट कर 101 किलो की माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
राज्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कहा की कहा- मतदाताओं को बताएं, हमने वादे, नहीं विकास किया उन्होंने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार में किसानों का कर्जा माफ किया सड़क शिक्षा चिकित्सा ऊर्जा पर्यटन धार्मिक कार्यों में पैसा खर्च किया गया और जहां पानी की जरूरत थी वहां पानी पहुंचाया है। जबकि भाजपा विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने केवल चुनावों में झूठे वादे और षड्यंत्र रचा है। इस बार हमें विधायक के झूठे वादों से जनता को बचाना है और चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट भारी मतों से कांग्रेस की झोली में डालना है वो सारा दिन झूठ बोलता है। 2 माह चुनाव का रह गया है आप लोगों के बीच आकर फिर झूठ बोलेगा। आप लोग इस बार फिर अगर धोखे में आए गए तो चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों में बड़ा नुकसान हो जाएगा जिसकी पूर्ति कभी नहीं होगी राज्यमंत्री ने आगे कहा की विकास नही दिखावा करना जानते है विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, इनकी सोच एक सब सेंटर की भी नही है, चित्तौड़गढ़ का मेडिकल कॉलेज मेरा विजन था, पूर्व में हुए कार्यों का दोबारा उद्घाटन एवं 5-5 लाख के खुले बरामदे का शिलान्यास कर रहे है काम देखना हो तो करोड़ों की लागत का महेशपुरम सामुदायिक भवन देखे हमारा काम धरातल पर है इनका हवा हवाई है, उन्होंने कार्यकर्ताओ को कहा की विधायक के पास विकास के लिए बोलने का कुछ भी नही है आपके पास राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ विधानसभा क्षेत्र में कराए गए 2000 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात है सरकार से जो मांगा वो हमे मिला अब सरकार को देने का हमारा वक्त है 2 माह में लोकतंत्र का पर्व आने वाला है विकास को ध्यान में राजस्थान विधानसभा चुनावो के महायज्ञ में कांग्रेस के पक्ष में वोट रूपी आहुति देकर अशोक गहलोत सरकार को चौथी बार रिपीट कर अपना फर्ज अदा करने के संकल्प लेकर चुनाव के तैयारियो में जुट जाए।
What's Your Reaction?