जाडावत ने घर-घर जाकर किया सम्पर्क, कहा विकास के लिए दें अपना समर्थन
Jadavat conducts door-to-door contact, asks people to support development
चित्तौडगढ कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने शुक्रवार को सुबह से लेकर देर रात तक मतदाताओं के घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया और अपनी पूरी बात मतदाताओं से संवाद कर उनसे चित्तौडगढ के विकास के लिए समर्थन मांगा, इस दौरान बडीसंख्या में जाडावत के साथ उनके समर्थक भी नजर आए
अपने चुनाव प्रचार को लेकर सुबह से लेकर रात तक सघन जनसम्पर्क किया इस दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसम्पर्क कर वोट मांगे
जाडवात ने करीब सुबह सात बजे से ही अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत की दिनभर में वह सबसे पहले तिलक नगर पहुंचे जहां पर बडी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने उनका साफा एवं फूलमालाअें से लाद दिया, इस मौके पर जाडावत ने कहा कि विकास के लिए हमस ब को मिलकर एक बार फिर कांग्रेस की सरकार का प्रदेश में गठन करने की जरूरत है, ऐसे में आम मतदाताओं से यही अपील करता हूं कि वे कांग्रेस सरकार को बनाने में चित्तौडगढ विधानसभा की जनता भी अपना अमूल्य मत कांग्रेस को देकर उसमें भागीदारी निभाए, जाडवत ने अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान कहा कि दो बार लगातार हारने के बाद भी पिछले पांच सालों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोई कसर विकास के लिए नहीं छोडी, हम मांगते रहे और वे हमारी हर मांग पर यह कहते रहे कि तुम मांगते-मांगते थक जाओगे मैं देते-देते नहीं थकूंगा, इसी के चलते मेडिकल काॅलेज, चम्बल का पानी, और विधानसभा क्षेत्र में आठ काॅलेज सहित कई सौगाते दी है, जब उन्होंने चित्तौडगढ की जनता पर भरोसा जताया तो हमारा भी कर्तव्य है कि इस भरोसे को हम कायम रख चित्तौडगढ में कांग्रेस की विजय को निश्चित करें जाडावत ने कहा कि अंतिम चुनाव है और विकास के कुछ काम अधूरे रह गए इसलिए मुझे उन्हें पूरा करना है, इसलिए जनता इस बार मुझे और कांग्रेस को मौका दे ताकि विकास के पथ को आगे बढाया जा सके; अब कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सात गारंटी दी है और इससे राजस्थान की गरीब जनता का भला होगा, गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी इसलिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें,
सुबह से लेकर रात तक चला जनसम्पर्क का दौर
जाडावत ने सुब जल्दी ही अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत की इस दौरान उन्होंने तिलक नगर, रामनगर कच्ची बस्ती, धाकड मोहल्ला, रावला चैक, पार्वती र्गाउन के पीछे, मधुवन क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, कैलाश नगर, भिश्ती खेडा, चामटी खेडा, मजिस्अेट काॅलोनी, ओछडी गेट, आयुर्वेद हाॅस्पीटल के यहां, लक्ष्मीनाथ मंदिर, गांधी चैक, रोकडिया हवेली, छीपा मोहल्ला गुर्जर बस्ती, देहली गेट, चन्दनपुरा, ढूंचा बाजार, सदर बाजार, खटीक मोहल्ला, बलाइयों की कुई, महावीर काॅलोनी, अशोकनगर, वार्ड 35, 40, 41 कच्ची बस्ती, मेवाती समाज गुलमोहर वाटिका, मोहर मगरी, दुर्ग एवं शास्त्रीनगर आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया
What's Your Reaction?