पर्यावरण बचाना हम सबकी जिम्मेदारीः कुलपति डॉ. आलोक कुमार मिश्रा
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में श्रावण मास के पहले सोमवार से पौधारोपण अभियान शुरु किया गया। यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आलोक कुमार मिश्रा ने यूनिवर्सिटी कैम्पस में नीम का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। वहीं रजिस्ट्रार प्रोफेसर प्रदीप डे ने पर्यावरण संरक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि पर्यावरण बचेगा तभी मानव जीवन सुरक्षित रह पाएगा। वहीं मंगलवार को इस अभियान के तहत ओएसडी एच. विधानी, सीईओ डॉ. सी. डी कुमावत, लाइब्रेरियन आर. एस कुमावत, डॉ. महेश दूबे, कपिल नाहर, डॉ. सोनिया सिंगला, वंदना चुंडावत आदि ने भी पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने भी आगे आकर लगाए गए पौधों को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी ली।
रविवार को लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की ओर से रविवार (28 जुलाई) को गंगरार स्थित श्री महेश शिक्षा केन्द्र माध्यमिक विद्यालय में एक निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. ज्ञान माहेश्वरी ने बताया कि शिविर में मुख एवं दंत विभाग, जनरल मेडिसन और फिजियोथैरेपी विभाग के स्पेशलिस्ट अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है।
What's Your Reaction?