शहर में सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण हटवाने, आवारा पशुओं के समाधान, डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश

Instructions to improve the cleanliness system in the city, removal of encroachments, solution to stray animals, door to door garbage collection system

Jan 29, 2024 - 17:33
 0  100
शहर में सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण हटवाने, आवारा पशुओं  के समाधान, डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था को दुरुस्त करने के  निर्देश

जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

बैठक में अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के दिए दिशा-निर्देश

भीलवाड़ा, 29 जनवरी। जिला कलक्टर  नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।जिला कलेक्टर ने बैठक में नगर परिषद आयुक्त हेमाराम को शहर में सफाई व्यवस्था, अस्थाई अतिक्रमण हटाने, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, आवारा पशुओं की समस्या के समाधान और शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि जो लोग आदतन अपने पालतू पशुओं को शहर में खुला छोड़ते है, उन पर पेनल्टी की कार्रवाई की जाए। जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि शहर के सभी व्यस्त इलाके जहां दिन में लोगों की आवाजाही ज्यादा हैं और अन्य व्यावसायिक स्थानों पर रात्रिकालीन सफाई की व्यवस्था शुरू की जाए। साथ ही उन्होंने शहर में  केबिन, दुकानों के बाहर सड़क पर रखे सामानों, रेस्टोरेंट और ढाबों द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया।  मेहता ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण, वेंडिंग जोन और नॉन वेंडिंग जोन निर्धारित करने, आवारा पशुओं की समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया।

जिला कलक्टर श्री मेहता ने बिजली विभाग, नगर परिषद, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी, चिकित्सा विभाग, कृषि, उद्यानिकी सहित अन्य विभागों के संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को 30 दिन से अधिक लंबित प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के दिशा-निर्देश दिए। साथ ही कहा कि संपर्क पोर्टल पर किए गए निस्तारण की समीक्षा की जाएगी और अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।

आयुष्मान भारत की ई केवाईसी शत- प्रतिशत पूर्ण करने के दिए निर्देश

जिला कलक्टर  मेहता ने बैठक में सीएमएचओ को जिले में ई-केवाईसी तथा आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड वितरण के निर्धारित लक्ष्यों को समयावधि में शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए निर्देशित किया। पीएमओ डॉ अरुण गौड़ ने विभाग की 100 दिवसीय कार्ययोजना की जानकारी दी।

जिला कलक्टर ने एसई, पीएचईडी को जल जीवन मिशन की नियत बैठके करवाने को निर्देशित किया। उन्होंने उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पेंशन वेरिफिकेशन के पेंडिंग प्रकरणों को एसडीएम और शहरी क्षेत्रों में नगर निकायों के सहयोग से शत प्रतिशत करवाने के लिए निर्देशित किया। मेहता ने सीडीईओ  अरुणा गारू को स्कूलों ने साइकिल वितरण के कार्य में तेजी लाकर समय पर पूर्ण करवाने के लिए निर्देशित किया।जिला कलक्टर ने संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग को जिले में मॉडल फार्म विकसित करने और उन्नत कृषि को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को फार्म पौंड और अन्य योजनाओं ने अनुदान राशि में विलंब न करने के लिए निर्देशित किया। सांख्यिकी विभाग के अधिकारी नाहर सिंह से बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा की। जिला कलक्टर  नमित मेहता ने विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि वे साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने विभाग की प्रगति, अनुपालना रिपोर्ट के साथ स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान बैठक में एडीएम सिटी  वंदना खोरवाल, यूआईटी सचिव अभिषेक खन्ना, एसडीएम सहित विद्युत, पेयजल, पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

शहीद दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 10ः30 बजे से

भीलवाड़ा । सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों के तहत 30 जनवरी को शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल ने बताया कि शहीद दिवस पर 30 जनवरी को जिला कलक्टर कार्यालय के गांधी पार्क में प्रातः 10ः30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण, रामधुनी व गांधीजी के प्रिय भजनों का गान तथा 2 मिनट मौन रखा जाएगा।
जिला स्तरीय शहीद दिवस के कार्यक्रम आयोजन हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहनलाल खटनावलिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
 


अल्पसंख्यक वर्ग के लिए शिक्षा एवं व्यावसायिक ऋण के आवेदन आमंत्रित

भीलवाडा,  । राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड, द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, जैन, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध) को शिक्षा एवं व्यवसाय ऋण उपलब्ध कराए जा रहे है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय को व्यवसाय ऋण के लिए कौशल प्रशिक्षण, आई.टी.आई., शिल्पकार, हथकरघा वाले अनुभवी आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। ऋण आवेदन के लिए अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र, समस्त स्त्रोत से परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, मूल निवास प्रमाण-पत्र, कार्यस्थल संबंधी प्रमाण-पत्र, लाइसेंस, फोटो, जन आधार कार्ड, बैंक विवरण, आवेदक का जीवन बीमा (ऋण राशि के अनुसार), गारंटर और प्रोजेक्ट रिपोर्ट आवश्यक है साथ ही शिक्षा ऋण के लिए समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं अंकतालिका, वर्तमान अध्ययनरत प्रमाण पत्र, संबंधित विश्वविद्यालय का पंजीयन/मान्यता संबंधी प्रमाण-पत्र, जमा कराई गई फीस की सभी रसीदें आदि आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक है।
व्यवसाय ऋण के लिए आवेदक की आयु 18-54 वर्ष एवं शिक्षा ऋण के लिए आवेदक की आयु 16-32 वर्ष होनी चाहिए। समस्त दस्तावेजों की पूर्ति कर अंतिम तिथी 10 फरवरी से पूर्व आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। ऋण आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01482-232086 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Avinash chaturvedi

+919414112300
I'm Avinash, a dedicated news editor with a keen eye for storytelling and a passion for staying ahead of the latest developments. Armed with a background in journalism and a knack for uncovering hidden gems of information, I strive to present news in an engaging and informative manner. Beyond the headlines, I'm an avid [Hobbies/Interests], and I believe that every story contributes to the rich tapestry of our world. Join me as we dive into the dynamic world of news and discover the stories that shape our lives.