दो अलग-अलग कार्रवाई में 45 कलो डोडा चूरा और चार कलो 400 ग्राम अफीम सिहत तीन गिरफ्तार
In two separate operations, three people were arrested along with 45 kilos of doda powder and four kilos of 400 grams of opium
चित्तौड़गढ़ पुलिस पुलस की विशेष शाखा एवं पुलस की कार्रवाई
चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 45 िकलो अवैध डोडाचूरा एवं 4.400 किलोग्राम अवैध अफीम मिली बरामद कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई जिला विशेष टीम व बिजयपुर थाना पुलिस ने बिजयपुर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए कुल 4.400 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी कार्रवाई में बेगूं थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बलेनो कार से 45 किलोग्राम 200 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर अजमेर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला विशेष टीम ने बरसिंग गुड़ा तिराहे पर पहुंच नाकाबंदी की | नाकाबंदी के दौरान गुडा गांव की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक की एक बड़ी थैली लेकर आता हुआ दिखाई दिया | पुलिस को देख कर संदिग्ध व्यक्ति पुनः गांव की तरफ भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने पकड़ा | संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे शुदा प्लास्टिक की बड़ी थैली की तलाशी ली तो उसमें तीन थैलियों में भरी हुई 4.400 किलोग्राम अवैध अफीम मिली | पुलिस ने नियमानुसार अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी बिजयपुर थाने के बरसिंग का गुडा निवासी सागरमल पुत्र नाथू लाल गुर्जर को गिरफ़्तार कर लिया है |
इसी क्रम मे एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के सुपरविजन में हमेरलाल उप.निरीक्षक. थाना बेगू द्वारा बलवन्तनगर तिराया पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान एक सफेद रंग की बलेनो कार आती हुई नजर आयी। जिसमे चालक सहित एक व्यक्ति और बैठा नजर आये। पुलिस द्वारा कार को चैक करने हेतु रूकवाने के लिये हाथ का ईशारा किया तो बलेनो कार चालक कार को नाकाबन्दी स्थल से थोडी दूरी पर रोककर वापस घूमाने लगा। जिस पर पुलिस जाप्ता द्वारा उक्त कार को बामुश्किल रोका जाकर कार की तलाशी ली गई तो उक्त कार की डिग्गी में 02 काले रंग के प्लास्टिक के कटटो में कुल 45 किलो 200 ग्राम अवैध डोडाचूरा मिला। जिसे जप्त कर दोनो आरोपियो कार चालक अजमेर जिले के मोहनपूरा थाना गांधीनगर निवासी 26 वर्षीय विनोद रेगर पुत्र बजरंगलाल रेगर व उसके साथी 33 वर्षीय कानाराम पुत्र दयालराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया।
What's Your Reaction?