लोकतंत्र के महापर्व में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका - जिला निर्वाचन अधिकारी
चित्तौड़गढ़ लोकसभा आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में भी आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गए हैं। विभिन्न आदेशों एवं निर्देशों को आम जनता तक पहुंचाने एवं शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने चुनावी गतिविधियों की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की और लोकतंत्र के महापर्व में मीडिया प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका बताई।
लोक सभा आम चुनाव 2024
जिला निर्वाचन अधिकारी की प्रेस वार्ता
चित्तौड़गढ़ लोकसभा आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में भी आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गए हैं। विभिन्न आदेशों एवं निर्देशों को आम जनता तक पहुंचाने एवं शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने चुनावी गतिविधियों की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की और लोकतंत्र के महापर्व में मीडिया प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका बताई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता एवं धारा 144 के विविध प्रावधान भी जिले में लागू है, इसलिए राजनीतिक दलों द्वारा रैली एवं सभा के लिए पूर्वानुमति आवश्यक है। इसके लिए सुविधा पोर्टल ऐप पर भी स्वीकृति ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष मतदान के लिए जिले में हथियारों को थानों में जमा किया जा रहा है। इसके साथ ही कोलाहल अधिनियम भी लागू है, जिसकी पालन जरूरी है। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने सिविजील एप, सुविधा एप एवं चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न एप के माध्यम से भी चुनाव कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों को इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में आवश्यक रूप से रिकॉर्ड की जानकारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में तीन बार प्रकाशित करना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1503 बूथ स्थापित किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में पात्र लोगों के अभी भी नाम जोड़े जा रहे हैं। इसके लिए आवेदन करना होगा। बैठक में इसके अलावा आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने की बात भी कही गई। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, अतिरिक्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?