भगवान शिव को बांधी विशाल राखी
भगवान शिव के बांधी गई विशाल राखी
चित्तौड़गढ़,। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर स्थानीय शहरी क्षेत्र में निवास करने वाली एक युवती द्वारा बनाई गई विशाल राखी भगवान शिव के बांधी गई।
रक्षाबंधन पर्व पर शहरी क्षेत्र में खाकल देव जी की गली में निवास करने वाली कृतिका वैष्णव द्वारा बनाई गई 12 गुणा 12 इंच की आकर्षक राखी बनाई गई, जिसके द्वारा सेतु मार्ग स्थित खरडेश्वर महादेव और हजारेश्वर महादेव के राखी बांधी गई। वैष्णव ने बताया कि सावन मास में दोनो मंदिरो में किए गए अलग-अलग विभिन्न विशेष श्रृंगार को इस झांकी में दर्शाया गया है, वहीं इन राखियों रंग -बिरंगे धागो का उपयोग किया गया है। राखी में रंग-बिरंगी लाईटिंग के साथ भगवान शिव के भजन के म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया हैं ,जो रात्रि में देखते ही बन पाती है। राखी में शिव के अलग-अलग श्रृंगार को दर्शाया गया है। वैष्णव द्वारा गत वर्ष भी दोनो में मंदिरों में आकर्षक राखी बना कर भगवान के राखी बांधी गई।उल्लेखनीय है कि वैष्णव द्वारा मंडफिया स्थित श्री सांवलिया सेठ और शहरी क्षेत्र में कुमावत मोहल्ला स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर ठाकुर जी के कई विभिन्न आकर्षक पोशाक बनाई गई, जो भक्तों द्वारा समय-समय पर धारण कराई जाती रही है।
What's Your Reaction?